newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

फिर कांप उठी दिल्ली, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.6, भूकंप का केंद्र रोहतक

राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार की रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले एक महीने में चौथी बार भूकंप आया जो पिछले तीनों बार से ज्यादा तीव्रता का था।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार की रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले एक महीने में चौथी बार भूकंप आया जो पिछले तीनों बार से ज्यादा तीव्रता का था।

earthquake

रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.6 आंकी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप 9.08 बजे महसूस किया गया, जिसकी गहराई 3.3 किलोमीटर मापी गई। इसका केंद्र हरियाणा के रोहतक जिले से 16 कि. मी. पूर्व-दक्षिण पूर्व में रहा।

EARTHQUAKE

इस झटके के बाद एक दूसरा झटका भी लगा, लेकिन उसकी तीव्रता सिर्फ 2.9 थी। दोनों ही झटकों का केंद्र रोहतक था। भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक में पाया गया है जो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से 65 किमी दूर है। भूकंप का केंद्र जमीन से 3.3 किमी नीचे था। गनीमत है कि भूकंप की वजह से अब तक किसी के हताहत या संपत्तियों को नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं मिली है।

earthquake_2017122198

बड़ी बात यह है कि कोरोना संकट से निपटने के लिए 25 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन घोषित होने के बाद से लगातार कई बार भूकंप आ चुका है। पिछली बार तो भूकंप का केंद्र दिल्ली में ही था। दरअसल, दिल्ली के आसपास से टेक्टॉनिक प्लेट के तीन फॉल्ट गुजर रहे हैं। इस कारण से दिल्ली और आसपास में लगातार भूकंप आ रहे हैं। हालत यह है कि 1 महीने के अंदर चौथा भूकंप आ चुका है। इससे पहले रिक्टर स्केल पर 2.5 से 3.5 तीव्रता के भूकंप आए थे। यानी, हाल के भूकंपों के मुकाबले शुक्रवार का भूकंप सबसे ज्यादा तीव्रता वाला था।

earthquake

वैसे तो दिल्ली जोन 4 में आता है जो काफी रिस्की जोन है लेकिन राहत की बात यह है कि ये फॉल्ट ज्यादा ऐक्टिव नहीं हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक, हिंदू कुश से अरुणाचल प्रदेश तक जो हिमालय का जोड़ है, इसमें इंडियन और यूरेशियन प्लेट एक-दूसरे के विपरीत दिशा में गतिमान हैं। इस कारण से उत्तराखंड और आसपास के क्षेत्र में ज्यादा तीव्रता के भूकंप आ सकते हैं। ऐसे में दिल्ली को इतना ज्यादा खतरा फिलहाल नहीं है।