newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

प्रवेश वर्मा और अनुराग ठाकुर पर चला चुनाव आयोग का चाबुक, नहीं कर पाएंगे दिल्ली चुनाव में प्रचार

दिल्ली निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को भाजपा सांसद व दिल्ली चुनाव के स्टार प्रचार प्रवेश वर्मा व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा कथित तौर पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का संज्ञान लिया था।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे प्रचार के दौरान भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को लेकर चुनाव आयोग ने सख्त आदेश दिया है। चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी को आदेश दिया है कि वो इन दोनों के नामों को अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटाए। इस आदेश के बाद अब दोनों भाजपा नेता दिल्ली चुनाव के दौरान प्रचार नहीं कर पाएंगे।

ElectionCommission

आपको बता दें कि दिल्ली निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को भाजपा सांसद व दिल्ली चुनाव के स्टार प्रचार प्रवेश वर्मा व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा कथित तौर पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का संज्ञान लिया था। दिल्ली निर्वाचन आयोग के कार्यालय ने इसको लेकर कहा था कि दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट प्रवेश साहिब सिंह वर्मा व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संदेह को लेकर भारत के निर्वाचन आयोग को सौंपी है।

Pravesh Verma And Anurag thakur

प्रवेश वर्मा ने कहा था..

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तुलना आतंकी और नक्सली से की थी। मादीपुर में एक जनसभा के दौरान प्रवेश वर्मा ने कहा, ‘…केजरीवाल जैसे नटवरलाल…केजरीवाल जैसे आतंकवादी देश में छुपे बैठे हैं। हमें तो सोचने पर मजबूर होना पड़ता है हम कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकवादियों से लड़ें या फिर केजरीवाल जैसे आतंकवादियों से इस देश में लड़ें।’

anurag thakur

अनुराग ठाकुर ने कहा था..

वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान विवादित बयान दिया था। अनुराग ठाकुर ने एक रैली में ‘देश के गद्दारों को, गोली मारो….’ के नारे लगवाए थे। इस मामले में चुनाव आयोग ने अनुराग ठाकुर को नोटिस भेजा था।