newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान आज, 3.30 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

दिल्ली में विधानसभा चुनावों के तारीखों का ऐलान आज हो सकता है। चुनाव आयोग दोपहर 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वोटिंग की तारीखों का ऐलान करेगी।

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनावों के तारीखों का ऐलान आज हो सकता है। चुनाव आयोग दोपहर 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वोटिंग की तारीखों का ऐलान करेगी। बता दें कि दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं। सभी सीटों के लिए चुनाव होना है। 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीट जीतकर एतिहासिक जीत दर्ज की थी।

ElectionCommission

दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी के पहले हफ्ते में होने की संभावना है। चुनाव आयोग सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी करेगा।अधिसूचना जारी होने के तुरंत बाद दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।

फिलहाल, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी की सरकार है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार अपने पांच साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं और वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं।