newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

TMC की शिकायत पर चुनाव आयोग ने दिया आदेश- पेट्रोल पंपों से हटे पीएम मोदी की फोटो

PM Modi Petrol Pumps Hoardings: बंगाल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष(Dilip Ghosh) ने इसपर पलटवार करते हुए कहा कि, ‘‘यदि कोई सरकारी परियोजना चुनाव की घोषणा से पहले शुरू होती है, तो यह उसी रूप में जारी रह सकती है।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में राज्य में चुनाव अचार संहिता लागू हो चुकी है। वहीं इसके उल्लंघन को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है। बता दें कि मामला पेट्रोल पंपों पर लगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होर्डिंग से जुड़ा हुआ है। टीएमसी ने चुनावी अचार संहिता उल्लंघन का हवाला देते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद अब चुनाव आयोग ने इसे हटाने को लेकर निर्देश दिया है। बता दें कि चुनाव आयोग ने 72 घंटे के भीतर राज्य के सभी पेट्रोल पंपों से प्रधानमंत्री मोदी की फोटो/होर्डिंग्स को हटाने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर ममता सरकार में मंत्री फरहाद हाकिम ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से बैठक के बाद कहा कि, TMC ने इसे ‘‘सरकारी मशीनरी का जबरदस्त दुरुपयोग’’ बताते हुए मांग की, कि पेट्रोल पंपों पर लगी केन्द्र सरकार की योजनाओं के विज्ञापन वाली होर्डिंग्स को हटाया जाए।

Modi photo petrol pump

हाकिम ने कहा, ‘‘केंद्रीय योजनाओं के विज्ञापन वाली होर्डिंग्स जो पेट्रोल पंपों पर लगी है, उसे हमने हटाने के लिए चुनाव आयोग के हस्तक्षेप की मांग की है।’’ उन्होंने मंगलवार को ट्विटर पर कहा था, ‘‘चुनावों की घोषणा हो चुकी है। प्रधानमंत्री की तस्वीर कोविड-19 दस्तावेजों पर अभी भी दिखाई दे रही है। TMC चुनाव आयोग के समक्ष इसे मजबूती के साथ उठा रही है।’’

वहीं बंगाल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने इसपर पलटवार करते हुए कहा कि, ‘‘यदि कोई सरकारी परियोजना चुनाव की घोषणा से पहले शुरू होती है, तो यह उसी रूप में जारी रह सकती है। केंद्र की कई कल्याणकारी परियोजनाओं का विज्ञापन पेट्रोल पंपों पर, होर्डिंग्स में किया गया हैं।’’

BJP TMC

बता दें कि पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में वोटिंग होगी। जिसमें पहला चरण 27 मार्च, दूसरा चरण 1 अप्रैल, तीसरा चरण 6 अप्रैल, चौथा चरण 10 अप्रैल, पांचवा चरण 17 अप्रैल, छठा चरण 22 अप्रैल, सातवां चरण 26 अप्रैल और आठवां चरण 29 अप्रैल को होगा। वहीं नतीजे 2 मई को आएंगे।