newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आज 10 बजे RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की प्रेस कॉन्फ्रेंस, इकोनॉमी के लिए कर सकते हैं बड़े ऐलान

जिस तरह कोरोना का संकट बढ़ा है उससे साफ है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की हालत काफी खराब है। लॉकडाउन की वजह से लगभग सभी तरह के काम-धंधे बंद पड़े हैं और हर दिन 35 हजार करोड़ का नुकसान हो रहा है।

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास आज(17 अप्रैल) सुबह 10 एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं। बता दें कि कोरोना संकट से इकोनॉमी को बचाने के लिए आरबीआई गवर्नर इससे पहले 27 मार्च को भी ऐलान कर चुके हैं। उसी कड़ी में आज वह ​फिर बड़े ऐलान कर सकते हैं।

RBI

शक्तिकांत दास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मीडिया को संबोधित करेंगे। संकट के दौर में देश की इकोनॉमी को बचाने के लिए रिजर्व बैंक एक्टिव है। इसके पहले रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 27 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, उसमें उन्होंने रेपो रेट में 0.75 फीसदी की भारी कटौती का ऐलान किया था।

RBI Governor Shaktikanta Das

जिस तरह कोरोना का संकट बढ़ा है उससे साफ है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की हालत काफी खराब है। लॉकडाउन की वजह से लगभग सभी तरह के काम-धंधे बंद पड़े हैं और हर दिन 35 हजार करोड़ का नुकसान हो रहा है। लॉकडाउन के पहले चरण में ही देश की जीडीपी को करीब 8 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। दुनिया भर के केंद्रीय बैंक अपनी इकोनॉमी को बचाने के लिए एक्टिव हैं और रिजर्व बैंक भी इस मामले में पीछे नहीं है

इससे पहले जब आरबीआई गवर्नर ने 27 मार्च को रेपो रेट में 75 बेसिस पाइंट की कटौती करते हुए इसे 4.4 पर्सेंट कर दिया। माना जा रहा है कि इस कदम से लोगों को उनकी ईएमआई में राहत मिलेगी। साथ ही कम रेट पर कर्ज भी मिलेगा। इस कदम से बैंकों को अपनी लिक्विडिटी बढ़ाने में मदद मिलेगी। साथ ही वे ज्यादा कर्ज भी दे सकेंगे। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट और सीआरआर में कटौती की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने कर्जधारकों के लिए तीन महीने तक ईएमआई टालने के रूप में भी राहत का ऐलान किया था।

rbi

तब आरबीआई गवर्नर ने कहा था कि फिलहाल यह अभूतपूर्व संकट का वक्त है, इसलिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। उनके मुताबिक, दुनिया भर में अर्थव्यवस्था के लिए बुरा वक्त है। उन्होंने कहा कि बुरा वक्त हमेशा नहीं रहता और कोरोना के खिलाफ जंग में जीत जरूर मिलेगी।