Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ माइनिंग मामले में एक्शन में ED, बघेल सरकार में खलबली, IAS अधिकारी समीर विश्नोई समेत ये लोग हो चुके हैं गिरफ्तार

ईडी ने अपनी कार्रवाई के दौरान आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई के यहां से 4 करोड़ रुपए बरामद किए हैं। ईडी की यह छापेमारी बुधवार और गुरुवार को चली। गिरफ्तारी के बाद इन सभी आरोपियों को अदालत में पेशी के दौरान ईडी की तरफ से हिरासत की मांग की जा रही है।

सचिन कुमार Written by: October 13, 2022 2:36 pm
Chhatisghrh Mining

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में ईडी के एक्शन मोड में आते ही कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार में खलबली का आलम है। विधायकों से लेकर कार्यकर्ताओं के बीच सन्नाटा पसरा है। हर किसी को अपनी गिरफ्तारी का डर सता रहा है। किसी को भी कुछ समझ नहीं आ रहा है कि क्या किया जाए। दरअसल, ईडी अब तक खनन घोटाला मामले में शुमार रहे भूपेश बघेल में शामिल कई विधायकों और नेताओं को गिरफ्तार कर चुकी है। ध्यान रहे कि इस पूरे मामले में प्रमुख आरोपी के रूप में ईडी ने आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई को भी गिरफ्तार किया है। इसके अलावा कई अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसमें इंद्रमणि ग्रुप के सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी, कांग्रेस नेता सूर्यकांत तिवारी और IAS रेणु साहू शामिल हैं। आगामी दिनों में कई लोगों की गिरफ्तारी की संभावना है। माना जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ के आधार पर कार्रवाई की आगामी रूपरेखा तैयार की जाएगी।

बता दें कि ईडी ने अपनी कार्रवाई के दौरान आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई के यहां से 4 करोड़ रुपए बरामद किए हैं। ईडी की यह छापेमारी बुधवार और गुरुवार को चली। गिरफ्तारी के बाद इन सभी आरोपियों को अदालत में पेशी के बाद ईडी की तरफ से हिरासत की मांग की जाएगी। अब ऐसी स्थिति में आरोपियों को कितने दिनों की हिरासत में भेजा जाता है और जांच एजेंसी की ओर से क्या कुछ पूछताछ की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

ईडी के मुताबिक, कई राजनेताओं और आलाधिकारियों के गठजोड़ से माइनिंग का काम चल रहा है। जिस पर संज्ञान लेने के बाद अब उपरोक्त कार्रवाई की गई है। माना जा रहा है कि ईडी की ओर से आगामी दिनों में राज्य के कई जिलों में छापेमारी की कार्रवाई की जाएगी। अब ऐसी स्थिति में जांच एजेंसी की ओर से क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।