विदेशी फंडिंग मिलने के आरोप में ‘न्यूजक्लिक’ के दफ्तर पर ED की छापेमारी

ED Raids Newsclick: बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय(ED) को आशंका है कि पोर्टल को विदेशों में बनी फर्जी कंपनियों से पैसा मिल रहा है। छापेमारी में न्यूज़क्लिक का दफ्तर, उनके एडिटर्स, प्रमोटर और सीनियर मैनेजमेंट जद में थे।

Avatar Written by: February 11, 2021 3:51 pm

नई दिल्ली। न्यूज वेबसाइट ‘न्यूजक्लिक’ के दफ्तर पर हुई ईडी की छापेमारी को लेकर अब एडिटर्स गिल्ड ने पर चिंता व्यक्त की है। बता दें कि बीते मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन मामले में न्यूज पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’ के दिल्ली दफ्तर पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी वेबसाइट को विदेशों से मिले फंड को लेकर हो रही जांच से संबंधित थी। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय को आशंका है कि पोर्टल को विदेशों में बनी फर्जी कंपनियों से पैसा मिल रहा है। छापेमारी में न्यूज़क्लिक का दफ्तर, उनके एडिटर्स, प्रमोटर और सीनियर मैनेजमेंट जद में थे। वहीं इस छापेमारी को लेकर कई ऐसे जर्नलिस्ट हैं जिन्होंने इसकी निंदा भी की है। एंकर रहे अभिसार शर्मा ने इसको लेकर एक ट्वीट में अपनी बात कही है। उन्होंने लिखा है कि, प्रवर्तन निदेशालय ने ‘न्यूजक्लिक’ के दफ्तर और शेयर होल्डर्स के यहां रेड मारी है। इसी चैनल के लिए आप मेरे शो ‘ बोल के लब आज़ाद हैं तेरे’ और न्यूज़ चक्र देखते हैं।

News Click

वहीं इस कार्रवाई को लेकर एडिटर्स गिल्ड ने अपने तरफ से जारी किए गए बयान में स्पष्ट कहा है कि वो स्वतंत्र न्यूज वेबसाइट न्यूज़क्लिक के दफ्तर, उनके एडिटर्स, प्रमोटर और सीनियर मैनेजमेंट के यहां एनफोर्समेंड डायरेक्ट्रेट की इन छापेमारी की घटनाओं से चिंतित हैं। गिल्ड का कहना है कि, इस छापेमारी के चलते बेवसाइट के कामों पर असर नहीं पड़ना चाहिए।

Abhisar Sharma Tweet

इस छापेमारी को लेकर कई पत्रकार ऐसे हैं, जिन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है कि, यह छापेमारी बदले की भावना के चलते की गई है। पोर्टल के संपादक प्रांजल ने ईडी की छापेमारी को लेकर कहा था कि, ‘सुबह से ही जांच जारी है जो हमारे कुछ घरों में भी हो रही है। हम सहयोग कर रहे हैं और सहयोग जारी रखेंगे। वे दस्तावेजों की तलाशी ले रहे हैं और हमें नोटिस दिया है।’