newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ED Attaches Assets: ईडी ने कसा इकबाल काशकर के करीबी पर शिकंजा, जब्त की लाखों की संपत्ति 

ED Attaches Assets: अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम कासकर से नजदीकी के चलते आरोपी इकबाल कासकर, मुमताज शेख और इसरार अली जमील सैयद मुमताज एजाज शेख के नाम से ठाणे में एक फ्लैट की रंगदारी निकालने में कामयाब रहे। फ्लैट के अलावा, बिल्डर द्वारा मंगाए गए चैक को कैश के रूप में भुनाया है।

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन अधिनियम 2002 के तहत कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के थाने जिले स्थित मुमताज एजाज शेख का 55 लाख रूपए का फ्लैट जब्त कर लिया है। 18.9.2017 को मुमताज एजाज शेख,  इसरार अली जमील सैय्यद और इकबाल काशकर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 173 के तहत शिकायत दर्ज की गई थी। ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि सुरेश देवीचंद मेहता अपने साझेदार दर्शन एंटरप्राइजर के साथ मिलकर भवन निर्माण के व्यापार में जुटा हुआ है।

प्रवर्तन निदेशालय ने दाऊद के खास इकबाल मिर्ची की प्रॉपर्टी को बनाया दफ्तर  news in hindi

अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम कासकर से नजदीकी के चलते आरोपी इकबाल कासकर, मुमताज शेख और इसरार अली जमील सैयद मुमताज एजाज शेख के नाम से ठाणे में एक फ्लैट की रंगदारी निकालने में कामयाब रहे। फ्लैट के अलावा, बिल्डर द्वारा मंगाए गए चैक को कैश के रूप में भुनाया है। इन खातों को महज पैसे के निकासी हेतु खोला गया था। इन खातों का एकमात्र ध्येय पैसों की निकासी करना ही था और कोई भी गतिविधि इन खातों के जरिए स्वीकार्य नहीं थी। इन खातों के जरिए वसूली के रकम को छुपाया गया था। बता दें कि इब्राहिम इकबाल काशकर को धनशोधन मामले में संलिप्ता की वजह से गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल धनशोधन मामले में वो न्यायिक हिरासत में है।

पलटीमार' पाकिस्तान की मौकापरस्ती, पहले कबूला दाऊद कराची में.. फिर देर रात  बोला नहीं है - World News In Hindi

वहीं, अभी इब्राहिम काशकर का हालिया जब्त किया गया फ्लैट धनशोधन मामले में किया गया था। अब ऐसे में आगे चलकर जांच एजेंसी द्वारा गइस मामले में क्या कुछ  सुराग निकलकर सामने आता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। उधर, मीडिया में आई खबरों की मानें तो इकबाल काशकर कई अवैध गतिविधियों में भी शामिल हैं जिसे लेकर जांच की जा रही है। अब ऐसी स्थिति में इस पूरे प्रकरण को लेकर क्या कुच सच निकलकर सामने आता है। यह देखने को वाली बात होगी।