newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yogi Adityanath’s Reaction On NDA’s Victory : ‘एक हैं तो सेफ हैं’, यूपी और महाराष्ट्र में एनडीए की बंपर जीत पर योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया

Yogi Adityanath’s Reaction On NDA’s Victory : योगी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, बीजेपी-एनडीए की विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है। ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, बटेंगे तो कटेंगे। एक हैं तो सेफ हैं। उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने 6 और उसकी सहयोगी आरएलडी ने 1 जीत जीती है। इस तरह से एनडीए के खाते में 7 सीटें आई हैं। वहीं महाराष्ट्र में बीजेपी की 130 सीटों पर बढ़त के साथ महायुति गठबंधन 224 सीटों पर आगे है। योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी और एनडीए की इस प्रचंड जीत पर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी।

योगी ने लिखा, उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में बीजेपी-एनडीए की विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है। योगी ने कहा, ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है। इसी के साथ उन्होंने जीते हुए सभी प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा कि यूपी के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का आभार। बटेंगे तो कटेंगे। एक रहेंगे-सेफ रहेंगे।

वहीं, महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में बीजेपी-महायुति को मिली ऐतिहासिक जीत के लिए भी योगी ने बधाई दी। उन्होंने इस जीत को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित करते हुए लिखा, यह जीत पीएम के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सुरक्षा, समृद्धि एवं सुशासन पर जनता-जनार्दन का आशीर्वाद है। महाराष्ट्र की इस ऐतिहासिक विजय के लिए जनता-जनार्दन का अभिनंदन। इसके बाद योगी ने फिर लिखा, ‘एक हैं तो सेफ हैं’। आपको बता दें कि यूपी और महाराष्ट्र दोनों जगह योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के प्रचार में पूरी ताकत झोक दी थी। योगी ने महाराष्ट्र में कई रैलियों को संबोधित करते हुए वहां भी बंटेंगे तो कटेंगे का नारा बुलंद किया था।