Kanpur Police: परिवार से परेशान बुजुर्ग महिला थाने पहुंचकर रोने लगी, SHO ने किया दिल छू लेने वाला काम

Kanpur Police: सोशल मीडिया के जरिये सामने आया ये वीडियो कानपुर के गोविन्दनगर थाने का बताया जा रहा है। जहां अपने परिवार से परेशान होकर एक बुजुर्ग महिला थाने पहुंची थी और अपनी परेशानी बताकर रोने लगी।

अविनाश तिवारी Written by: November 20, 2021 6:52 pm

नई दिल्ली। एक तरफ जहां यूपी पुलिस अपनी विवादित मामलों को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहती है,वहीं यूपी पुलिस में ऐसे कई जवान हैं जो गरीबों, बुजुर्गों को उनका हक़ दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। ये अलग बात है कि मीडिया में पुलिस की अच्छी बातें कम छपती है मुकाबले कमियों वाली ख़बरों के! इस वक्त सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जब ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी के सामने परिवार से परेशान होकर एक बुजुर्ग महिला रोने लगी तो अधिकारी को अधिकारी से एक बेटा बनने में देर ना लगी।

दरअसल ये वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि परिवार से परेशान होकर जब बुजुर्ग महिला पुलिस स्टेशन पहुंच जाती है और पुलिस के सामने मदद की गुहार लगाते हुए रोने लगती है। रो रही बुजुर्ग महिला को SHO रोहित तिवारी ने पास बुलाकर अपने गले लगा लिया और बोले- “मैं हूँ आपका बेटा, मैं करूँगा आपकी सेवा! इतना ही नहीं, रोहित तिवारी ने बाकयदा महिला के हाथ कोअपने सिर पर रखकर आशीर्वाद भी लिया!

सोशल मीडिया के जरिये सामने आया ये वीडियो कानपुर के गोविन्दनगर थाने का बताया जा रहा है। जहां अपने परिवार से परेशान होकर एक बुजुर्ग महिला थाने पहुंची थी और अपनी परेशानी बताकर रोने लगी। इसके बाद SHO रोहित तिवारी बेटे के रोल में आकर बुजुर्ग महिला को गले लगाते हुए कहा कि “हम करेंगे आपकी सेवा”। SHO रोहित तिवारी के इस बर्ताव ने लोगों का ध्यान उसी कानपुर पुलिस की तरफ आकर्षित किया है जो कभी अपने विवादों को लेकर सुर्ख़ियों में रही है।

देखिये वीडियो

बताते चलें कि पिछले कुछ सालों में कानपुर पुलिस की छवि पर कई सवाल उठाये गये, खासकर विकास दुबे कांड के बाद।  कानपुर अपने काम करने के तरीके को लेकर अक्सर आलोचनाओं का शिकारी रहती है लेकिन इस बार SHO रोहित तिवारी ने कानपुर पुलिस की एक अलग छवि सामने लाये हैं, जो लोगों को तारीफ करने पर मजबूर कर रहा है।

Latest