newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

11 सितंबर को उस राज्यसभा सीट पर होगा चुनाव जो अमर सिंह के निधन के बाद हो गया है खाली

राज्यसभा सांसद अमर सिंह (Amar Singh) के निधन से खाली हुई सीट के लिए 11 सितंबर को उपचुनाव होगा। निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।

नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद अमर सिंह (Amar Singh) के निधन से खाली हुई सीट के लिए 11 सितंबर को उपचुनाव होगा। निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। अमर सिंह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से राज्यसभा सांसद थे। चुनाव आयोग के मुताबिक, चुनाव के लिए अधिसूचना 25 अगस्त को जारी होगी और वोटिंग 11 सितंबर को होगी।

ElectionCommission

चुनाव आयोग के मुताबिक राज्यसभा के सदस्य अमर सिंह के निधन से जो सीट खाली हुई है, उस पर 11 सितंबर को उपचुनाव करवाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इन दिनों पूरे देश में कोरोना का संक्रमण फैला हुआ है, जिस वजह से चुनाव के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाएगा। वहीं राज्यसभा उपचुनाव के ऐलान के साथ उत्तर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं।

Amar Singh

बता दें कि अमर सिंह का 1 अगस्त को सिंगापुर में उपचार के दौरान निधन हो गया था जहां वह किडनी संबंधी बीमारियों का उपचार करा रहे थे। वह 64 वर्ष के थे। उनका कार्यकाल जुलाई 2022 में समाप्त होने वाला था। अमर सिंह समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद चुने गए थे। लेकिन वो बाद में भाजपा की ओर चले गए थे।


एक समय तक समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के करीबी सहयोगी के रूप में राजनीति और फिल्म जगत समेत विभिन्न हलकों में प्रभाव रखने वाले सिंह का 2011 में गुर्दा प्रतिरोपण हुआ था और वह लंबे समय से बीमार थे। उन्हें करीब आठ महीने पहले सिंगापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Amar Singh

पीएम मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमर सिंह के निधन पर शोक जताया। उन्होंने ट्वीट किया, वह काफी ऊर्जावान नेता थे और उन्होंने पिछले कुछ दशकों में देश की राजनीति के अहम उतार-चढ़ाव काफी करीब से देखे थे। वो अपने जीवन में दोस्ती के लिए जाने जाते रहे हैं। उनके निधन की खबर सुनने से दुखी हूं। उनके परिवारजनों और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।