News Room Post

Electricity Theft Caught In Sambhal’s Mosques : संभल सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मोहल्ले में मस्जिदों में पकड़ी गई बिजली चोरी, कई घरों में की जा रही थी सप्लाई

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिदों में चोरी की बिजली से काम चलाया जा रहा है। इतना ही नहीं मस्जिदों से मुहल्ले के बहुत से ज्यादा घरों में चोरी की बिजली सप्लाई भी की जा रही है। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मोहल्ले दीपा सराय और अन्य क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाने पर इसका खुलासा हुआ। दीपा सराय के लदनियो वाली मस्जिद में बड़ी बिजली चोरी पकड़ी गई। इसके अलावा नखासा चौराहा और गंज मस्जिद में भी चोरी की बिजली से काम चलाया जा रहा था। डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम पुलिसकर्मियों को साथ लेकर तड़के सुबह लगभग 5 बचे छापेमारी करने पहुंची।

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मोहल्ले दीपा सराय की लदनियो वाली मस्जिद से कटिया के द्वारा आसपास के बहुत से घरों में चोरी की बिजली से फ्रिज, इनवर्टर, वॉशिंग मशीन आदि घरेलू उपकरण चलाए जा रहे थे। डीएम ने बताया कि एक घर की पूरी छत को अवैध बिजली घर बनाया रखा था जहां से अन्य कई घरों में बिजली सप्लाई की जा रही थी। इसके अलावा 250 से 300 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है। डीएम का कहना है कि बिजली चोरी में शामिल लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी और विभाग को उन लोगों ने जो आर्थिक क्षति पहुंचाई है उसकी वसूली भी उन्हीं लोगों से की जाएगी।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″><p lang=”hi” dir=”ltr”>ब्रेकिंग संभल<br><br>संभल में सपा सांसद के इलाके में DM और SP की RAID <br><br>बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ की छापामारी <br><br>कई जगह पकड़ी गई बड़े स्तर पर बिजली चोरी <br><br>मस्जिदों से दी जा रही थी आसपास के इलाकों में बिजली सप्लाई <br><br>तड़के 6 बजे से अधिकारियों का चल रहा है छापे मार अभियान <br><br>संभल… <a href=”https://t.co/lMWBX8uSmE”>pic.twitter.com/lMWBX8uSmE</a></p>&mdash; India Voice (@indiavoicenews) <a href=”https://twitter.com/indiavoicenews/status/1867815524413129180?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 14, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

वहीं, एसपी का कहना है कि यह पता लगाया जाएगा कि मस्जिद से जिन घरों में चोरी की बिजली की सप्लाई हो रही थी क्या उनसे कोई शुल्क भी वसूला जा रहा था। अगर ऐसा पाया गया तो इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद से प्रशासन मुस्तैद है और वहां लगातार छानबीन जारी है।

Exit mobile version