जम्मू-कश्मीर : पुलवामा के मारवाल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, सर्च अभियान जारी

दक्षिण कश्मीर (South kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले के मारवाल (Marwal) में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों (Terrorists and security forces) के बीच मंगलवार को मुठभेड़ शुरू (Encounter Started) हो गई।

Avatar Written by: September 15, 2020 9:08 am
pulvama enconter

जम्मू। दक्षिण कश्मीर (South kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले के मारवाल (Marwal) में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों (Terrorists and security forces) के बीच मंगलवार को मुठभेड़ शुरू (Encounter Started) हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

pulvama enconter2

पुलिस और सेना की संयुक्त टीम द्वारा आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर इलाके की घेराबंदी करने और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद ये मुठभेड़ शुरू हुई।

pulvama enconter3

जैसे ही सुरक्षाबल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी जिससे दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने कहा, “पुलवामा के मारवाल इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षाबल आतंकवादियों को करारा जवाब दे रहे हैं।”

घाटी में सैन्य वाहनों के काफिले को उड़ाने की साजिश सोमवार को फिर नाकाम हो गई। श्रीनगर-बारामुला हाईवे पर आतंकियों ने आईईडी प्लांट कर रखी थी। इसे समय रहते ढूंढकर निष्क्रिय कर दिया गया है। इसके साथ ही आतंकियों की साजिश को विफल करने में सफलता मिली।