newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chhattisgarh: ‘एक दिन में तो बच्चा भी पैदा नहीं होता, बैंक कहां से खोले दें…’,आबकारी मंत्री कवासी लखमा का अजीबोगरीब बयान

Chhattisgarh: आबकारी मंत्री कवासी लखमा हमेशा अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं। चाहे वो बारिश के लिए भगवान को फोन करना हो या तिरंगा फहराने के लिए दिया गया विवादित बयान हो। वो अक्सर कुछ न कुछ ऐसा कह देते हैं कि लोगों के निशान पर आ ही जाते हैं

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा हमेशा अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं। चाहे वो बारिश के लिए भगवान को फोन करना हो या तिरंगा फहराने के लिए दिया गया विवादित बयान हो। वो अक्सर कुछ न कुछ ऐसा कह देते हैं कि लोगों के निशान पर आ ही जाते हैं। अब मंत्री ने बैंक को लेकर ऐसा बचकाना बयान दिया है कि आप उसे सुनकर अपना सिर पकड़ लेंगे। वहीं मौका मिलते ही बीजेपी ने मंत्री को आड़े हाथ लेते हुए  बदजुबान घोषित कर दिया है। तो चलिए पहले जानते हैं कि आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने क्या कहा।

कब खुलेंगे बैंक…मंत्री ने दिया जवाब

जगदलपुर के एक कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री से पूछा गया कि बैंक कब तक खोले जाएंगे। फिर क्या बिना रुके मंत्री जी बोलते चले गए। उन्होंने कहा कि काम चल रहा है..लगातार कमिश्नर और कलेक्टर लगातार अपना काम कर रहे हैं..काम की एक प्रक्रिया होती हैं…अब बच्चा भी एक दिन में पैदा नहीं होता है। शादी के बाद एक बार में बहू से बात करोगे क्या? तो बैंक कैसे खुलेगा। लेकिन हां बैंक जरूर खुलेंगे…और भी मांगों को पूरा किया जाएगा। मंत्री का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर आए थे तो उन्होंने 16 नए बैंक खोलने की घोषणा की थी हालांकि कुछ काम नहीं हो पाया था।

 

तिरंगे को लेकर भी दे चुके हैं विवादित बयान

ये पहली बार नहीं है जब आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने ऐसा अजीबोगरीब बयान दिया हो। इससे पहले वो बारिश को लेकर भी अजीबोगरीब बयान दे चुके हैं। सूखे को लेकर उन्होंने कहा था कि इस पर हमारा बस नहीं है.. देखते हैं भगवान को फोन लगाते हैं…क्या पता अच्छी बारिश हो जाए। वहीं हाल ही में तिरंगे को लेकर मंत्री ने कहा था कि तिरंगे पर भाजपा का अधिकार नहीं है बल्कि कांग्रेस का अधिकार है। तिरंगे पर सबसे पहला हक तो कांग्रेस पार्टी का है उसके बाद देश की जनता का। इस बयान को लेकर भी मंत्री को खूब ट्रोल किया गया था।