newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जिस SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो के बयान से BJP का एक-एक नेता ख़फ़ा है, अब उसी के समर्थन में आई JDU

जेडीयू नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है कि यदि SSP ढिल्लो ने कोई गलती की है, तो सर्विस कोड के मुताबिक कार्रवाई करने की जिनकी जवाबदेही है, वे देखेंगे। उन्होंने आगे कहा कि यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है। उधर, सरकार में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि आरएसएस पर टिप्पणी करने वाले कई नेता केंद्र में मंत्री बने बैठे हैं, उन सब की बात छोड़िए।

नई दिल्ली। बिहार की राजधानी पटना में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ होने के बाद एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो अपने उस बयान को लेकर विवादों में आ चुके हैं, जिमसें उन्होंने आरएसएस की तुलना में आतंकी संगठनों से करते हुए कहा था कि जिस तरह से आतंकी संगठनों में लोगों को कट्टरता का पाठ पढ़ाया जाता है, उसी प्रकार से आरएसएस में भी लोगों को लाठियां भांजना सिखाई जाती है। बता दें कि इस बयान के बाद एसएसपी पर बीजेपी हमलावर हो चुकी है। इतना ही नहीं, बीजेपी एसएसपी पर तो आतंकियों से कनेक्शन के आरोप भी लगा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनको बर्खास्त किए जाने की मांग की जा रही है। लेकिन, इन सबके बीच एसएसपी को जेडीयू का साथ मिला है। क्यों है न चौंकाने वाली खबर। जिस बीजेपी के साथ जेडीयू बिहार में अपनी सरकार चला रही है और अब जब उसी जेडीयू ने एसएसपी का साथ देने का ऐलान कर दिया है, तो सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गुलजार हो चुका है।

मानवजीत सिंह ढिल्लो बने पटना के नए एसएसपी, बिहार के 14 जिलों में नए पुलिस  कप्तान - Manavjit Singh Dhillon became the new SSP of Patna new police  captain in 14 districts of Bihar

आपको बता दें कि जेडीयू नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है कि यदि SSP ढिल्लो ने कोई गलती की है, तो सर्विस कोड के मुताबिक कार्रवाई करने की जिनकी जवाबदेही है, वे देखेंगे। उन्होंने आगे कहा कि यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है। उधर, सरकार में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि आरएसएस पर टिप्पणी करने वाले कई नेता केंद्र में मंत्री बने बैठे हैं, उन सब की बात छोड़िए। ध्यान रहे कि अभी एसएसपी को बर्खास्त करने की मांग जोर पकड़ रही है। बीजेपी नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ढिल्लो को बर्खास्त किए जाने की मांग की जा रही है। मुख्तलिफ नेताओं द्वारा मुख्तलिफ किस्म की बयानबाजी की जा रही है। अब ऐसे में आगामी दिनों में उनकी नीतीश कुमार उक्त मामले में क्या कुछ कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

बिहार: आतंकी मॉड्यूल का खुलासा, रिटायर्ड दरोगा सहित दो गिरफ्तार, PFI और  SDPI के लिए देते थे ट्रेनिंग - patna Terror module exposed PFI SDPI retired  inspector lcl - AajTak

जानें पूरा माजरा

दरअसल, बीते गुरुवार को पटना में एनजीओ की आड़ में मुस्लिम युवाओं को कट्टरता का पाठ पढ़ाने वाले अतहर परवेज और मोहम्मद जुलालुद्दीन को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। इन पर आरोप है कि इन्होंने एनजीओ के आड़ में मुस्लिम युवाओं को कट्टरता का पाठ पढ़ा रहे थे। इन्होंने 1947 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र में तब्दील करने का ध्येय निर्धारित किया हुआ था, लेकिन इससे पहले कि इनका मकसद पूरा होता। पुलिस ने इन्हें धर दबोचा। फिलहाल, इस मामले की जांच जारी है। अब ऐसे में इसे लेकर क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।