इस पायलट ने बताया मोदी से जुड़ा अनोखा किस्सा, उन्होंने किया था कुछ ऐसा जो इन्हें जिंदगीभर रहेगा याद

PM Modi: यह वाकया उस समय का है, जब नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) गुजरात(Gujarat) के सीएम हुआ करते थे। भारतीय वायुसेना का हिस्सा रह चुके शिवमोहन विनोद कुमार ने 16 नवंबर को कई सारे ट्वीट कर पीएम मोदी को लेकर कुछ ऐसा कहा जो उन्हें ताउम्र याद रहेगा।

Avatar Written by: November 19, 2020 3:56 pm
PM Modi flight

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शख्सियत ऐसी है कि वो जहां जाते हैं, वहां लोग उनसे काफी प्रभावित होते हैं। हर जगह अपनी छाप छोड़ने में माहिर पीएम मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब भी वो हमेशा अपनी शैली से लोगों को अपना बना लेते थे। इसी से जुड़ा एक वाकया भारतीय वायु सेना में काम कर चुके एक पूर्व स्क्वाडन लीडर ने ट्विटर पर शेयर किया। भारतीय वायु सेना के पूर्व पायलट ने अपनी बात कई सारे ट्वीट के जरिए सोशल मी़डिया पर रखी। पूर्व स्क्वाडन लीडर शिवमोहन विनोद कुमार ने अपने ट्वीट के जरिए नरेंद्र मोदी से प्रभावित होने की पूरी कहानी बताई। आपको बता दें कि बकौल शिवमोहन विनोद कुमार यह वाकया उस समय का है, जब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम हुआ करते थे। भारतीय वायुसेना का हिस्सा रह चुके शिवमोहन विनोद कुमार ने 16 नवंबर को कई सारे ट्वीट के जरिए पीएम मोदी को लेकर कुछ ऐसा कहा जो उन्हें ताउम्र याद रहेगा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि, “काफी समय पहले मेरी मां के गुजर जाने के बाद मुझे अपने बीमार पिता की देखभाल करने के लिए IAF छोड़ना पड़ा। मेरे पिता कैंसर से पीड़ित थे। हालांकि उनकी भो मौत हो गई तो एक बार फिर से मैं अपने प्रोफेय़नल करियर को फिर से शुरू करने की कोशिश कर रहा था और इसी क्रम में मुंबई की एक प्राइवेट कॉमर्शियल फ्लाइंग कंपनी में मैंने अपने नौकरी की फिर से शुरुआत एक पायलट के तौर पर कर ली।

modi happy

भारतीय वायुसेना के पूर्व पायलट ने लिखा कि, “वायुसेना से सेवामुक्त होने के बाद मैंने 2003 में मुंबई में एक कॉमर्शियल फ्लाइंग कंपनी में नौकरी की। इस दौरान हमें एक दिन जानकारी मिली कि कुछ प्रमुख अंतरराष्ट्रीय तेल और गैस कंपनियों के विदेशी लोगों के साथ कंपनी के अध्यक्षों के साथ उड़ान भरनी है। इसमें देश के कई वीआईपी लोग भी शामिल होंगे। वहीं उड़ान भरने के दिन हमें जानकारी मिली कि इसमें गुजरात के मुख्यमंत्री भी साथ होंगे। जब मैं आईएएफ में रहा तो देश के राजनेताओं को लेकर मेरे विचार सही नहीं थे। खासकर देश में हो रहे भ्रष्टाचार की खबरों के चलते मेरे अंदर इनको लेकर विचार कुछ ज्यादा अच्छे बन नहीं पाए थे।”

Shivmohan kumar IAF
शिवमोहन विनोद कुमार

उन्होंने लिखा कि, “मैंने अपने साथ के को-पायलट से कहा, राजनेता हैं तो, निश्चित रूप से देरी हो सकती है। लेकिन जब हम हेलीपैड से वीआईपी लोगों को लेने के लिए पहुंचे, तो मुझे जो दिखा वो मेरे लिए आश्चर्य से भरा था। मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि एक राज्य का सीएम प्रस्थान के तय समय से 15 मिनट पहले पहुंचा हुआ है और खुद हमारी प्रतीक्षा कर रहा है।”

शिवमोहन ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि, उड़ान भरने के लिए सीएम अपनी टीम के साथ आए और उस उड़ान में बाकी लोगों का इंतजार करते रहे। इस दौरान मैंने एक बात पर गौर किया, वह थी उस राजनेता के चेहरे पर साफ विचार और पूर्ण स्पष्टता। आखिरकार हम 50 मिनट के सफर के बाद अपने लक्ष्य तक पहुंचे। लैंडिंग के बाद चूंकि हमें लगभग तीन घंटे का इंतजार करना था, इसलिए मैं आराम करने के लिए जगह देख रहा था।

वहीं सीएम का काफिला वहां से आगे बढ़ने लगा था। तभी मैंने देखा कि सीएम की गाड़ी रुकी और वहां के एसपी को सीएम की गाड़ी के पास बुलाया गया। सीएम ने मेरी तरफ इशारा करते हुए एसपी से कुछ कहा और फिर गाड़ियां आगे चली गईं। इतने में वो एसपी महोदय मेरे पास आए, मैंने उनसे पूछा कि आखिर सीएम ने क्या कहा? एसपी ने बताया कि, मुख्यमंत्री ने आप लोगों के आराम की व्यवस्था करने को कहा है।

उन्होंने अपने ट्वीट में आगे बताया कि, इसके बाद हमें सरकारी गेस्ट हाउस ले जाया गया, जहां हमारे आराम करने की अच्छी व्यवस्था थी। मेरे अनुभवों में यह शायद सबसे रहा कि एक राजनेता ने कैसे पायलट के साथ इस तरह से व्यवहार किया। यह फ्लाइट अहमदाबाद से पिपवा और वहां से अहमदाबाद की थी। और वो सीएम कोई और नहीं श्री नरेंद्र मोदी थे। मैं उस दिन नरेंद्र मोदी का कायल हो गया और उनके हर कदम का फॉलो करता हूं। और कभी भी निराश नहीं हुआ।