newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस से तेल आयात करने पर भारत की आलोचना करने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब, देखिए वीडियो

इसके साथ ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत की आलोचना करने वालों को भी मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि भारत 2 000 प्रति डॉलर आय वाला देश है, ये वो देश नहीं है, जहां तेल की आपूर्ति का वहन किया जा सकें। ऐसे में मेरा यह कर्तव्य बनता है कि मैं सभी लोगों की जरूरतों की ध्यान रखूं।

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद ने भारत द्वारा रूस से कच्चा तेल आयात करने की आलोचना करने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने यह जवाब बैंकाक में आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए हुए दिया है। हालांकि, यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब उन्होंने रूस से तेल आयात करने वाले आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है, बल्कि इससे पहले भी उन्होंने ऐसे आलोचकों की बोलती बंद की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच दुनियाभर के देशों को उर्जा के अभाव से गुजरना पड़ा है, जिसकी वजह से कई देशों के उद्योगों पर भी बुरा असर पड़ा है।

आलोचकों को विदेश मंत्री का करारा जवाब

इसके साथ ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत की आलोचना करने वालों को भी मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि भारत 2 000 प्रति डॉलर आय वाला देश है, ये वो देश नहीं है, जहां तेल की आपूर्ति का वहन किया जा सकें। ऐसे में मेरा यह कर्तव्य बनता है कि मैं सभी लोगों की जरूरतों की ध्यान रखूं।

उन्होंने आगे कहा कि दुनिया में भी तेल की अनुचित कीमत है। इस बीच जयशंकर ने जोर देकर कहा कि तेल और गैस की कीमतें अनुचित रूप से अधिक हैं. और बहुत सारे पारंपरिक आपूर्तिकर्ता यूरोप की ओर रुख कर रहे हैं क्योंकि यह महाद्वीप रूस से कम खरीद रहा है।

s jaishankar

उन्होंने आगे कहा कि मेरे पास 2000 डॉलर की प्रति व्यक्ति आय वाला देश है. ये वे लोग नहीं हैं जो ऊर्जा की ऊंची कीमतों को वहन कर सकते हैं. यह सुनिश्चित करना मेरा दायित्व और नैतिक कर्तव्य है कि मैं उन्हें सबसे अच्छी डील करके दूं।’ बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर भारत की रूस से तेल आयात करने को लेकर आलोचना होती रही है, तो भारत की नुमाइंदगी करते हुए विदेश एस जय़शंकर ने कभी-भी करारा जवाब देने से कभी कोई गुरेज नहीं किया है। बहरहाल, उनकी हालिया टिप्पणी पर आपका क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम