newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fact Check: पंजाब चुनाव में SFJ ने AAP को समर्थन देने का किया ऐलान, जानिए क्या है सच्चाई

Fact Check: बता दें कि सिख्स फॉर जस्टिस संगठन का नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू पाकिस्तान के इशारे पर काम करता है। वो लगातार वीडियो जारी कर भारत से अलग खालिस्तान की मांग करता है। कई बार वो अपने वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी जहर उगल चुका है।

नई दिल्ली। कवि कुमार विश्वास ने कल आरोप लगाया था कि एक बार आम आदमी पार्टी AAP के संस्थापक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनसे कहा था कि वो पंजाब के सीएम या खालिस्तान के पीएम बनना चाहते हैं और इसके लिए वो अपने जमूरों की मदद लेंगे। इस आरोप पर अब तक केजरीवाल ने तो जवाब नहीं दिया है, लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस SFJ पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने को समर्थन दिया है। संगठन ने भगवंत मान को आप का सीएम फेस बनाए जाने को भी अपना समर्थन दिया है। लेकिन कुछ देर बाद ही वायरल हो रहा ये पत्र फेक निकला।

सिख फ़ॉर जस्टिस के नाम से वायरल किया जा रहा आम आदमी पार्टी को समर्थन देने वाला पत्र फ़र्ज़ी निकाला है। खुद गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इसके फ़र्ज़ी होने का ऐलान किया है और वीडियो शेयर कर सच्चाई बताई है।

बता दें कि सिख्स फॉर जस्टिस संगठन का नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू पाकिस्तान के इशारे पर काम करता है। वो लगातार वीडियो जारी कर भारत से अलग खालिस्तान की मांग करता है। कई बार वो अपने वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी जहर उगल चुका है।

sfj for aap

इससे पंजाब में चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी दिक्कत हो सकती है। कुमार विश्वास के लगाए आरोपों के बारे में केजरीवाल ने तो चुप्पी साध रखी है, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस ने उन्हें इस बयान पर निशाना बनाया है।

Modi Rahul

पीएम मोदी और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने अपनी जनसभाओं में केजरीवाल के आतंकियों से रिश्ते होने को लेकर सवाल खड़े किए हैं। अब पन्नू की ओर से समर्थन के लिए जारी बयान केजरीवाल के लिए जवाब देने लायक हालात शायद न रहने दे।