क्या आपको भी मिला है ‘बाइक सीज करने वाला वीडियो मैसेज’, जानिए इसका असली सच क्या है!

दरअसल, नोएडा सहित एनसीआर के कई वाट्सएप ग्रुप व सोशल साइट पर एक ऑडियो/वीडियो क्लिप को वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस का वॉयरलेस सेट पर कुछ निर्देश सुनाई देता दिखाया जा रहा है।

Avatar Written by: March 25, 2020 11:32 am
Lock Down

नई दिल्ली। दुनिया भर में तेजी से पैर पसारते कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार युद्धस्तर पर काम कर रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन लगाये जाने की घोषणा की। यह लॉकडाउन मंगलवार की रात 12 बजे से 14 अप्रैल तक प्रभावी होगा। वहीं दूसरी ओर दिल्ली-एनसीआर की सोशल मीडिया में लॉकडाउन को लेकर भ्रामक बातें फैलाई जा रही हैं जो कि पूर्णतया असत्य व निराधार है।

chattisgarh lockdown

दरअसल, नोएडा सहित एनसीआर के कई वाट्सएप ग्रुप व सोशल साइट पर एक ऑडियो/वीडियो क्लिप को वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस का वॉयरलेस सेट पर कुछ निर्देश सुनाई देता दिखाया जा रहा है। संदेश में यह कहा जा रहा है कि जो लोग अपने वाहनों से दैनिक उपयोग की जरूरी चीजों की खरीदारी करने निकल रहे हैं उनके वाहन सीज कर दिए जाएं। वाहनों को सीज कर पुलिस चौकी पर भेजने का निर्देश दिया जा रहा है। साथ ही वाहनों को​ किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ने का आदेश दिया जा रहा है।

Lock Down

इस वीडियो के वायरल होते ही नोएडा पुलिस और गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए इस वीडियो को भ्रामक, निराधार व असत्य बताया है। प्रशासन द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा भी इस तरह का कोई आदेश संज्ञान में नहीं है। हालांकि वीडियो ऑडियो कहां का है, इस बारें में जांच शुरू कर दी गई है।