newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लाल किले पर हुई हिंसा का एक और ‘सबूत’ आया सामने!, वीडियो में कहते दिखे उपद्रवी- ‘चला गोली, गोली चला तू’

Red Fort Violence: दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने भी अपनी तरफ से ऐसे ही हथियार बंद लोगों की कुछ तस्वीरें जारी की है। वीडियो में उपद्रवी तत्व भीड़ को लगातार उकसा रहे हैं और कह रहे हैं कि पुलिस के हथियार छीनकर उन्हें ही मारों।

नई दिल्ली। किसान कानूनों के खिलाफ प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा गणतंत्र दिवस के मौक पर आयोजित ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा मामले में अब नया वीडियो सामने आया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लाल किले पर मौजूद प्रदर्शनकारियों के पास हथियार थे। वहीं दिल्ली पुलिस ने भी अपनी तरफ से ऐसे ही हथियार बंद लोगों की कुछ तस्वीरें जारी की है। वीडियो में उपद्रवी तत्व भीड़ को लगातार उकसा रहे हैं और कह रहे हैं कि पुलिस के हथियार छीनकर उन्हें ही मारों। कई उपद्रवी वीडियो में कह रहे हैं, उपद्रवी कह रहे हैं ‘चला गोली, गोली चला तू’ जैसे स्वर सुनाई दे रहे हैं।

Red Fort

लाल किले से संबंधित इस वीडियो से साफ हो गया है कि 26 जनवरी को हुई लाल किले पर हिंसा मजह संयोग नहीं थी बल्कि एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा था। इस हिंसा में कई सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाया गया, जिससे वो अपनी जान बचाकर भागे थे। उपद्रवियों का जो नया वीडियो सामने आया है उससे साफ होता है कि उपद्रवियों के सर पर खून सवार था, वो किसी भी हालत में लाल किले पर अपना झंडा लगाना चाह रहे थे। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि उपद्रवी एक-एक करके तिरंगे वाली जगह तक पहुंच रहे हैं। ये उपद्रवी लगातार पुलिस को ललकार रहे थे।

Delhi police lal kila Tractor

आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर जो हिंसा हुई थी उसमें दिल्ली पुलिस ने अब तक कुल 124 गिरफ्तारियां की हैं और 44 एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं इसी के अंतर्गत दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ चार मामले भी दर्ज किए हैं।

26 जनवरी का वीडियो-

पुलिस लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने वाले लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है। लाल किले की हिंसा के समय कितने लोग सक्रिय थे, यह जानने के लिए पुलिस और डेटा को भी स्कैन कर रही है।