Rakesh Tikait: ‘चाहे मिलिट्री लगा लो…’, महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत की सरकार को धमकी! 20 मार्च से फिर दिल्ली में आंदोलन का एलान

उन्होंने कहा कि बड़ी कंपनियों को बिजली बेची जा रही है। ये सरकार कंपनियों की है। टिकैत ने साथ ही ये भी कहा कि किसान संगठन किसी एक पार्टी के खिलाफ नहीं हैं। जिस भी पार्टी की सरकार गलत करेगी, उसका विरोध किया जाएगा।

Avatar Written by: February 11, 2023 8:05 am
rakesh tikait

मुजफ्फरनगर। किसान संगठन एक बार फिर देश की राजधानी दिल्ली को घेरने का इरादा रखते हैं। किसान नेता राकेश टिकैत ने ये एलान शुक्रवार को यूपी के मुजफ्फरनगर में किया। किसान महापंचायत के दौरान राकेश टिकैत ने मंच से कहा कि 20 मार्च से किसान एक बार फिर दिल्ली में आंदोलन करेंगे। किसान संगठनों ने इससे पहले 1 साल तक दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन किया था। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले उनका आंदोलन खत्म हुआ था। पहले किसान संगठनों ने तीन कृषि कानूनों का विरोध किया था। अब वे उपज की सही कीमत न मिलने और किसानों के बिजली कनेक्शन पर मीटर लगाने का विरोध कर रहे हैं।

rakesh tikait
किसान महापंचायत में राकेश टिकैत और भाकियू के नेता।

किसान महापंचायत में राकेश टिकैत ने खुलेआम सरकार को धमकी भी दी। टिकैत ने कहा कि किसी भी सूरत में किसानों के बिजली कनेक्शन पर मीटर नहीं लगने दिया जाएगा। राकेश टिकैत ने कहा कि चाहे मिलिट्री लगा लो या पुलिस लगा लो, हम मीटर नहीं लगने देंगे। उन्होंने यूपी में गन्ने की कीमत 450 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग भी कर दी। उन्होंने कहा कि बड़ी कंपनियों को बिजली बेची जा रही है। ये सरकार कंपनियों की है। टिकैत ने साथ ही ये भी कहा कि किसान संगठन किसी एक पार्टी के खिलाफ नहीं हैं। जिस भी पार्टी की सरकार गलत करेगी, उसका विरोध किया जाएगा।

rakesh tikait

टिकैत ने महापंचायत में आए किसानों से कहा कि वे 20 साल तक जंग लड़ने की तैयारी करें। राकेश टिकैत ने कहा कि किसान किसी सूरत में अपने पुराने ट्रैक्टर स्क्रैप नहीं करेंगे। किसानों से टिकैत ने कहा कि उनकी जमीन छीनने की तैयारी की जा रही है। भूमि अधिग्रहण के तरीके को उन्होंने गलत बताया। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के महासचिव युद्धवीर सिंह ने महापंचायत में आरोप लगाया कि सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन आय घट गई है। मुजफ्फरनगर में हुई महापंचायत में आसपास के इलाकों से किसान जुटे थे।