newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लापता बच्चों को बचाने वाली महिला हेड कॉन्सटेबल को मिला आउट-ऑफ-ट्रन प्रमोशन

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की महिला हेड कॉन्सटेबल (Women Head Constable) सीमा ढाका (Seema Dhaka) पहली ऐसी पुलिसकर्मी बन गई हैं जिन्हें नई इंसेंटिव स्कीम (New Incentive Scheme) के तहत तीन महीनों के अंदर ही वक्त से पहले प्रमोशन मिल गया है।

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की महिला हेड कॉन्सटेबल (Women Head Constable) सीमा ढाका (Seema Dhaka) पहली ऐसी पुलिसकर्मी बन गई हैं जिन्हें नई इंसेंटिव स्कीम (New Incentive Scheme) के तहत तीन महीनों के अंदर ही वक्त से पहले प्रमोशन मिल गया है। ये प्रमोशन उन्हें 76 गुमशुदा बच्चों को ढूंढ निकालने के लिए दिया गया है। उच्चाधिकारियों ने उनकी ईमानदारी को देखते हुए आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन (Out-of-Turn Promotion) देने का फैसला किया। दिल्ली पुलिस ने एक बयान जारी कर ये जानकारी दी है।

delhi police

दिल्ली पुलिस के बयान के मुताबिक, सीमा ढाका ने 76 गुमशुदा बच्चों को ढूंढ निकाला, जिनकी उम्र 14 साल से कम है। ये बच्चे दिल्ली, पंजाब और बंगाल समेत कई राज्यों से है।

इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने भी सीमा ढाका की तारिफ की है। ट्विटर पर ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि ‘महिला हेड कॉन्स्टेबल सीमा ढाका नए इंसेंटिव स्कीम के तहत तीन महीनों में ही 56 गुमशुदा बच्चों को बचाने पर आउट-ऑफ टर्न प्रमोशन पाने वाली पहली पुलिसकर्मी बनने के लिए बधाई की पात्र हैं। उनके जज्बे और इन परिवारों की खुशी लौटाने के लिए उनको सलाम।’

नई इंसेंटिव स्कीम की बात करें तो ये 5 अगस्त से लागू हो गई है। ये पुलिसकर्मियों को उत्साहित करने के लिए रखी गई है। कोई भी कॉन्स्टेबल या हेड कॉन्स्टेबल 50 या इससे ज्यादा 14 साल से कम उम्र के (15 बच्चों की उम्र आठ साल से कम) गुमशुदा बच्चों को एक साल के अंदर ढूंढ लेता है तो उसे आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया जाएगा।