newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पैगंबर की बेटी के जीवन पर बनी इस फिल्म में ऐसा क्या है, जिसे लेकर यूरोपीय देशों से लेकर खाड़ी देशों तक में मचा बवाल

The Lady of Heaven: मोहम्मद पैगंबर की बेटी के इतिहास को गलत तरीके से दिखाया गया है, बल्कि इस्लामी इतिहास को भी गलत तरीके से दिखाया गया है, जिसे लेकर लोगों में रोष देखने को मिल रहा है और वो लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। अब इस विरोध को ध्यान में रखते हुए कई देश इस फिल्म की स्क्रिनिंग पर रोक लगाने की बात कह चुके हैं।

नई दिल्ली।  फिल्में क्यों बनाई जाती हैं। जवाब बिल्कुल स्पष्ट है, मनोरंजन के लिए, लेकिन कुछ फिल्में मनोरंजन की जगह विवाद की वजह बन जाती है। अभी एक ऐसी ही फिल्म खासा सुर्खियों में है, जो बनाई तो गई थी दर्शकों के मनोरंजन के लिए, लेकिन विवादों में आ गई है और यह विवादी बयार भी कोई एक-दो देशों में नहीं, बल्कि कई देशों में बह रही है। कई देशों ने इस फिल्म को लेकर जारी विवाद के मद्देनजर इस पर बैन लगा दिया है। दरअसल, यह फिल्म मोहम्मद पैगंबर की बेटी पर बनाई गई है, जिसे लेकर विवाद का सिलसिला जारी है। जिसका नाम ‘द लेडी ऑफ हेवन’ है। विवाद को देखते हुए इस फिल्म की स्क्रिनिंग पर रोक लगाने का फैसला किया गया है। यूके ने भी फिल्म की स्क्रिनिंग पर रोक लगाने का ऐलान किया है। इतना ही नहीं, सिनेवर्ल्ड ने तो बीते मंगलवार को इसके सभी शो को बंद करने का ऐलान किया था। बता दें कि बीते दिनों में ब्रिटेन में 1,20, 000  से अधिक लोगों ने हस्तक्षारयुक्त याचिका दाखिल कर उक्त फिल्म की स्क्रिनिंग पर रोक लगाने का फैसला किया था। अब इतना सब कुछ पढ़ने के बाद आप मन ही मन सोच रहे होंगे कि आखिर इस फिल्म में ऐसा क्या दिखाया गया है, जिसे लेकर विवाद देखने को मिल रहा है। चलिए आपको बताते हैं।

Producer of 'Lady of Heaven' Says Protests Have Been “Huge Publicity” – The  Hollywood Reporter

दरअसल, कुछ लोगों का कहना है कि इस फिल्म में मोहम्मद पैगंबर की बेटी के इतिहास को गलत तरीके से दिखाया गया है, बल्कि इस्लामी इतिहास को भी गलत तरीके से दिखाया गया है, जिसे लेकर लोगों में रोष देखने को मिल रहा है और वो लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। अब इस विरोध को ध्यान में रखते हुए कई देश इस फिल्म की स्क्रिनिंग पर रोक लगाने की बात कह चुके हैं। बता दें कि इस फिल्म को विगत 3 जून को रिलीज किया गया था।  जिसके बाद इसे पाकिस्तान समेत कई मुस्लिम देशों में बैन कर दिया गया है। उधर, कई यूरोपीय देशों की तरफ से इस फिल्म के विरोध में स्वर उठ रहे हैं।

The Lady of Heaven review – ambitious religious epic about Muhammad's  daughter | Movies | The Guardian

हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर इस फिल्म में इस्लाम को लेकर क्या त्रुटियक्त दिखाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में इस्लाम और ऐतिहासिक हस्तियों के बीच संबंधों को दिखाया गया है। इसके अलावा फिल्म में फातिमा को काले घूंघट में भी दिखाया गया है, जिसे लेकर भी दर्शकों के बीच में विरोध स्वर उठते दिख रहे हैं।