मोहन भागवत और RSS मुख्यालय को उड़ाने की धमकी देना किसान नेता को पड़ गया भारी, हुई कार्रवाई

Farmer Protest: वनकर ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा था कि किसानों पर पीएम मोदी(PM Modi) गोलियां नहीं चला सकते नहीं तो सेना के जवान विद्रोह कर देंगे। हालांकि इसके बाद भी अगर सरकार ने ऐसा करने की हिम्मत की तो हम मोहन भागवत को उड़ाएंगे

Avatar Written by: January 6, 2021 5:17 pm
Mohan bhagwat RSS arun vankar

नई दिल्ली। कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध प्ररदर्शन जारी है, ऐसे में कुछ किसान नेताओं के ऐसे भी बयान सामने आए हैं जो आपत्तिजनक हैं। बता दें कि दो दिन पहले RSS प्रमुख मोहन भागवत और संगठन के मुख्यालय को उड़ाने की धमकी देने वाले किसान नेता अरुण वनकर को अब कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। अरुण वनकर के खिलाफ बैतूल में एफआईआर दर्ज हो गई है। गौरतलब है कि मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के बैतूल जिला अध्यक्ष आदित्य बाबला शुक्ला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पूरे मामले को देखे तो यह घटना सोमवार की है। नागपुर से नई दिल्ली जाते हुए किसानों का जत्था बैतूल में रुका था। यहां किसान संगठनों ने उनका भव्य स्वागत किया था।

इस मौके पर बैतूल के मुलताई में शहीद किसान स्तंभ पर किसानों की एक सभा भी हुई थी। इस सभा के दौरान किसान नेता अरुण वनकर ने RSS और मोहन भागवत को लेकर यह धमकी दी थी। इतना ही नहीं वनकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था।

Mohan bhagwat RSS Arun Vankar pic

वनकर ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा था कि किसानों पर पीएम मोदी गोलियां नहीं चला सकते नहीं तो सेना के जवान विद्रोह कर देंगे। हालांकि इसके बाद भी अगर सरकार ने ऐसा करने की हिम्मत की तो हम मोहन भागवत को उड़ाएंगे, आरएसएस के हेडक्वार्टर को उड़ा देंगे। अब किसान दिल्ली में घुस गए हैं। मोदी के सामने एक ही रास्ता है या तो कानून पीछे लें नहीं तो उन्हें आत्महत्या करनी पड़ेगी।

वहीं किसान नेता के इस तरह के बयान के बाद हुई कार्रवाई पर कोतवाली थाना प्रभारी संतोष पंद्रे ने बताया कि सोमवार को अरुण वनकर ने मुलताई में शहीद किसान स्तम्भ पर अपने भाषण में कहा था कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों पर गोलियां चलाएंगे, तो हम नागपुर में आरएसएस के प्रमुख के साथ आरएसएस मुख्यालय को भी उड़ा देंगे। इस मामले में उनके खिलाफ धारा 505 (2) और 506 में मामला दर्ज किया गया है।