newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Politics Of Vengence: तुम्हारे पास ED तो मेरे पास पुलिस! जानिए संजय राउत फंसे तो किरीट सोमैया को कैसे घेरा

शिवसेना के नेता संजय राउत के आरोप के बाद किरीट और उनके बेटे पर मुंबई पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। संजय राउत ने आरोप लगाया था कि किरीट सोमैया और उनके बेटे नील ने 57 करोड़ रुपए का घपला किया है।

मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी बनाम शिवसेना की सियासी जंग जारी है। इस जंग में अब एक-दूसरे को पटकनी देने के लिए तमाम हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। ताजा मामला बीजेपी के नेता किरीट सोमैया और उनके बेटे का है। शिवसेना के नेता संजय राउत के आरोप के बाद किरीट और उनके बेटे पर मुंबई पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। संजय राउत ने आरोप लगाया था कि किरीट सोमैया और उनके बेटे नील ने 57 करोड़ रुपए का घपला किया है। संजय ने ये आरोप उस वक्त लगाया, जब प्रवर्तन निदेशालय ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उनकी पत्नी की संपत्ति जब्त कर ली।

sanjay raut

संजय राउत ने किरीट और नील पर आरोप लगाते हुए वाल किया था कि नौसेना के पोत आईएनएस विक्रांत को बचाने के लिए जो पैसे जमा किए गए थे, वो कहां गए ? राउत ने कहा था कि आईएनएनस विक्रांत को बचाने के लिए बीजेपी ने मुहिम चली थी और आम लोगों से रकम इकट्ठा की थी। ये रकम राजभवन में जमा करने की बात किरीट सोमैया ने की थी। जबकि, राजभवन ने कहा है कि ऐसी कोई रकम उसके पास जमा नहीं कराई गई है।

kirit somaiya

शिवसेना के सांसद संजय राउत का आरोप है कि किरीट सोमैया और नील सोमैया ने 57 करोड़ रुपए का घपला किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि किरीट ने आम लोगों से ली गई रकम अपने बिजनेस में लगा दिए हैं। संजय राउत ने इसकी जांच की मांग की थी। इसके बाद बुधवार देर रात किरीट और नील पर मुंबई की ट्रॉम्बे थाने की पुलिस ने केस दर्ज किया है। बता दें कि महाराष्ट्र में सरकार गठन और सीएम पद को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच तलवारें खिंची थीं। दोनों पुराने साथी अलग हो गए थे और शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी NCP के नेता शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से हाथ मिलाकर गठजोड़ की सरकार बना ली थी।