newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘बात बिहार की’ अभियान पर प्रशांत किशोर को लगा बड़ा झटका

दरअसल शाश्वत गौतम ने ‘बिहार की बात’ के नाम से अपना एक प्रोजेक्ट बनाया था, जिसे भविष्य में लॉन्च करने की बात चल रही थी। इसी बीच उनके यहां काम करने वाले ओसामा नाम के युवक ने इस्तीफा दे दिया।

नई दिल्ली। चुनावी रणनीतिकार और जेडीयू के पूर्व उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर को बड़ा झटका लगा है। इस बार उनके खिलाफ पाटलिपुत्र थाने में जालसाजी के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। उनपर अपने अभियान ‘बिहार की बात’ में कथित तौर पर साहित्यिक चोरी का आरोप लगाया गया है जिसके बाद आईपीसी की धारा 420 के तहत उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Indian political strategist Prashant Kishor gestures during a press conference

यह शिकायत मोतिहारी के रहने वाले शाश्वत गौतम नाम के युवक ने दर्ज कराई है। एफआईआर में एक अन्य युवक ओसामा का भी नाम है। ओसामा पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ सचिव का चुनाव लड़ चुका है। केस दर्ज करवाने वाले शाश्वत पूर्व में कांग्रेस के लिए काम कर चुके हैं।

दरअसल शाश्वत गौतम ने ‘बिहार की बात’ के नाम से अपना एक प्रोजेक्ट बनाया था, जिसे भविष्य में लॉन्च करने की बात चल रही थी। इसी बीच उनके यहां काम करने वाले ओसामा नाम के युवक ने इस्तीफा दे दिया। आरोपों की मानें तो उसी ने शाश्वत गौतम के प्रोजेक्ट (बिहार की बात) के सारे कंटेंट प्रशांत किशोर के हवाले कर दिए। इसके बाद प्रशांत किशोर ने उन सारे कंटेंट को अपनी वेबसाइट पर डाल दिया।

Prashant Kishor

सूत्रों के मुताबिक, शाश्वत गौतम ने पुलिस को साक्ष्य भी दिए हैं। उनका दावा है कि अपने कंटेंट के साथ उन्होंने वेबसाइट को जनवरी माह में ही रजिस्टर्ड करवाया था। जबकि प्रशांत किशोर ने अपनी वेबसाइट को फरवरी में पंजीकृत करवाया।

उल्लेखनीय है कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर हाल ही में ‘बात बिहार की’ अभियान प्रारंभ किया है। इस अभियान से युवाओं को जोड़ने की बात कही गई है।