दिल्ली के केशवपुरम में जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र से सांसद हर्षवर्धन ने मंगलवार को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम इलाके में एक फुटवियर कंपनी में आग लगने की घटना पर चिंता जताई।

Avatar Written by: May 26, 2020 3:44 pm
Keshavpuram Fire

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के केशवपुरम इलाके में मंगलवार सुबह एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसके बाद आग की लपटों को बुझाने के लिए दमकल की 23 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। अधिकारियों ने कहा कि इमारत में किसी के फंसे होने की कोई खबर नहीं है।

Keshavpuram Fire

मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनुज गर्ग ने आईएएनएस को बताया कि उत्तर-पश्चिम दिल्ली के केशवपुरम में एक इमारत की पहली मंजिल पर स्थित जूता-निर्माण फैक्ट्री से सुबह 8.34 बजे आग लगने की सूचना मिली। यह 12 घंटे के भीतर दिल्ली में आग लगने की दूसरी घटना है। 25-26 मई की रात को तुगलकाबाद के झुग्गियों वाले इलाके में भीषण आग लगने से 250 झोंपड़े जल गए थे। हालांकि इस आग में कोई घायल नहीं हुआ था।

Keshavpuram Fire

अपने संसदीय क्षेत्र में आग लगने की घटना से चिंतित हूं : हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र से सांसद हर्षवर्धन ने मंगलवार को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम इलाके में एक फुटवियर कंपनी में आग लगने की घटना पर चिंता जताई। हर्षवर्धन ने ट्वीट किया, “मेरे संसदीय क्षेत्र चांदनी चौक के केशवपुरम इलाके में एक फुटवियर कंपनी में आग लगने की खबर से चिंतित हूं। संतोष का विषय है कि इस आगजनी में अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। समय रहते आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों ने जो मुस्तैदी दिखाई, वो सराहनीय है।”

यह 12 घंटे के भीतर दिल्ली में आग लगने की दूसरी घटना है। 25-26 मई की रात तुगलकाबाद के झुग्गियों वाले इलाके में आग लगने से लगभग 250 झोंपड़ियां जल गईं। आग में कोई घायल नहीं हुआ।