पीरागढ़ी अग्निकांड: 12 लोगों को बचाया गया, अभियान जारी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में औद्योगिक क्षेत्र में एक बैटरी निर्माण इकाई में भीषण आग लगने और यहां हुए विस्फोट के बाद 12 लोगों को बचा लिया गया है। इस फैक्टरी में ओकाया कंपनी की बैटरी बनाई जाती थीं।

Avatar Written by: January 2, 2020 10:44 am
Peeragarhi Fire

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में औद्योगिक क्षेत्र में एक बैटरी निर्माण इकाई में भीषण आग लगने और यहां हुए विस्फोट के बाद 12 लोगों को बचा लिया गया है। इस फैक्टरी में ओकाया कंपनी की बैटरी बनाई जाती थीं। दिल्ली फायर सर्विसेज ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन सर्विस के साथ नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) की एक टीम भी घटना स्थल पर फंसे लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है। वहीं, बचाए गए घायलों को पास के पश्चिम विहार स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है।

Peeragarhi Fire

यह जानकारी मौके पर मौजूद दिल्ली दमकल सेवा निदेशक अतुल गर्ग ने मीडिया को दी। उन्होंने कहा, “गुरुवार तड़के 4.23 बजे एक फैक्ट्री में आग लगने की खबर मिली, उसी हिसाब से मौके पर दमकल की सात गाड़ियां भेजी गई थीं। हालांकि, आग लगने के बाद इमारत में अचानक विस्फोट हो गया, जिससे इमारत ढह गई।”

गर्ग ने कहा कि जब इमारत ढही तब अंदर लोग मौजूद थे। उनके साथ ही उन्हें बचाने के लिए घटना स्थल पर इमारत के अंदर गए दमकलकर्मी भी वहां फंस गए। फिलहाल आग में कितने लोग फंसे है इस बात की जानकारी नहीं है। दमकल विभाग की कुल 35 गाड़ियां मौके पर राहत व बचाव अभियान में लगी हुई हैं।

Peeragarhi Fire

घटनास्थल के आसपास मौजूद अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। दिल्ली के दूर दराज के अस्पतालों में आग से जले मरीजों को तुरंत प्राथमिक चिकित्सा देने के उद्देश्य से विशेषज्ञों को भी घटनास्थाल के पास मौजूद अस्पतालों में बुलवा लिया गया है। फिलहाल घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है।