newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अब हवाई उड़ानों में चालक दल के सदस्य पहनेंगे पीपीई और मास्क

एयर एशिया इंडिया के चालक दल के सदस्यों के लिए पीपीई पोशाक में फेस शील्ड, मास्क, गाउन, एप्रन और दस्ताने होंगे, जबकि विस्तारा के चालक दल के सदस्यों के लिए लैप गाउन, मास्क और फेस शील्ड होगा।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस की वजह से देशभर में घोषित हुए लॉकडाउन की वजह से जीवनशैली में बदलाव अब साफ देखने को मिल रहा है। इसका असर सिर्फ आम सामाजिक स्तर पर ही नहीं बल्कि अब व्यवसायिक स्तरों पर भी देखने को मिल रहा है। बता दें कि देश में लॉकडाउन के बाद वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन फिर शुरू होने पर चालक दल के सदस्यों की पोशाक में बदलाव होगा और वे गाउन, मास्क जैसे व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) पहनेंगे।

flights seats

भारत में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च से लॉकडाउन है और सभी वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन बंद है। हालांकि सरकार धीरे-धीरे करके लोगों को एहतियात बरतते हुए छूट दे रही है। सूत्रों का कहना है कि इंडिगो, एअर इंडिया, विस्तार और एयर एशिया जैसी एयरलाइनों ने चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा के लिए उनकी नई पोशाक का निर्णय किया है, क्योंकि वे उड़ान के दौरान मुसाफिरों के करीबी संपर्क में आते हैं।

Air Hostess mask

फिलीपीन एयर एशिया ने 27 अप्रैल को अपने चालक दल के सदस्यों के लिए जिस पोशाक का अनावरण किया था, यह उसी तरह की होगी। इस लाल रंग के पूरे शरीर को ढकने वाले सूट में एक फेस शील्ड (चेहरे पर लगाने वाला शीशा) और एक मास्क होगा।

pilot mask

मिली जानकारी के मुताबिक एयर एशिया इंडिया के चालक दल के सदस्यों के लिए पीपीई पोशाक में फेस शील्ड, मास्क, गाउन, एप्रन और दस्ताने होंगे, जबकि विस्तारा के चालक दल के सदस्यों के लिए लैप गाउन, मास्क और फेस शील्ड होगा। अन्य एयरलाइनों की पोशाक भी कुछ इसी तरह की होगी।