newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सेना आज करेगी कोरोना योद्धाओं को सलाम, अस्पतालों पर होगी पुष्पवर्षा

नेवी के अधिकारियों ने कहा है कि मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से सटे समुद्र में रात 7.30 से 12.00 बजे तक नौसेना के 5 जहाजों को रोशनी में नहाया जाएगा।

नई दिल्ली। कोरोना संकट में भगवान का रूप बने कोरोना योद्धाओं के लिए लोग देशभर में अपना सम्मान जाहिर कर रहे हैं लेकिन आज(3 मई) देश की सेना के तीनों अंगों द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया जाएगा। इसके तहत सेना अस्पतालों पर फूलों की बरसात करेगी। बता दें कि ये नजारा पूरे हिन्दुस्तान में उत्तर दक्षिण तक और पूरब से पश्चिम तक देखने को मिलेगा।

Gen Bipin Rawat

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि कोरोना को शिकस्त देने में लगे हजारों डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी और दूसरे फ्रंटलाइन योद्धाओं को सेना की तरफ से आभार प्रकट किया जाएगा। इस कार्यक्रम की शुरूआत दिल्ली के पुलिस मेमोरियल में श्रद्धांजलि के साथ होगी। इसके बाद वायु सेना देशभर में फ्लाइ पास्ट करेगी।

air force day

पहला फ्लाइ पास्ट श्रीनगर से त्रिवेंद्रम तक होगा जबकि दूसरा फ्लाई पास्ट डिब्रुगढ़ से कच्छ तक किया जाएगा. भारतीय वायु सेना के ट्रांसपोर्ट विमान और फाइटर जेट इस फ्लाई पास्ट में शामिल होंगे। नेवी के हेलीकॉप्टर कोरोना अस्पतालों पर आसमान से फूल बरसाएंगे। इंडियन आर्मी देशभर के करीब करीब सभी जिलों में कोविड अस्पतालों में माउंटेन बैंड परफॉर्मेंस देग। नौ सेना के लड़ाकू जहाज दोपहर 3 बजे के बाद रोशन नजर आएंगे। पुलिस बलों के सम्मान में सशस्त्र बल पुलिस मेमोरियल पर माल्यार्पण करेंगे।

जिन शहरों में फाइटर जेट्स फ्लाई पास्ट करेंगे वे शहर हैं, दिल्ली, मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद, गुवाहाटी, पटना और लखनऊ।। जिन शहरों में ट्रासपोर्ट एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट करेंगे वे शहर हैं श्रीनगर, चंडीगढ़, दिल्ली, जयपुर, भोपाल, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोयम्बटूर और तिरुवनंतपुरम।

सुबह 10 बजे एम्स, कैंट बोर्ड हॉस्पिटल और नरेला हॉस्पिटल के बाहर आर्मी बैंड परफॉम करेगा। सुबह 10.30 बजे बेस हॉस्पिटल पर आर्मी बैंड की धुन सुनाई देगी। जबकि 11 बजे गंगाराम हॉस्पिटल और आरएंडआर हॉस्पिटल के बाहर माउंटेन बैंड की परफॉर्मेंस होगी।

Air Force Fly Past

वहीं, नेवी के अधिकारियों ने कहा है कि मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से सटे समुद्र में रात 7.30 से 12.00 बजे तक नौसेना के 5 जहाजों को रोशनी में नहाया जाएगा। जबकि पूर्वी कमांड विशाखापत्तनम पोर्ट पर दो जहाजों में रोशनी करेगा।