Bihar Elections 2020: बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे सीएम नीतीश कुमार के आवास पर हुए JDU में शामिल

Bihar Elections 2020: बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे (Gupteshwar Pandey) रविवार की शाम राज्य की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइडेड (JDU) में शामिल हो गए है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के आवास पर वो पार्टी में शामिल हुए।

Avatar Written by: September 27, 2020 5:04 pm
gupteshwar pandey jdu

पटना। बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे (Gupteshwar Pandey) रविवार की शाम राज्य की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइडेड (JDU) में शामिल हो गए है। गुप्तेश्वर पांडे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के आवास पर पार्टी में शामिल हुए। बता दें कि उन्होंने हाल ही में वीआरएस (VRS) ली थी। माना जा रहा है कि गुप्तेश्वर पांडे अपने गृह जिले बक्सर से चुनाव लड़ सकते हैं।

gupteshwar pandey

पांडे शनिवार को भी जेडीयू दफ्तर गए थे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी लेकिन पार्टी में शामिल नहीं हो सके थे। पांडे ने चुनावी पारी खेलने के लिए ही पिछले दिनो डीजीपी पद से इस्तीफा देते हुए स्वैच्छिक सेवानिवृति (वीआरएस) ली थी।