newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sujit Kumar Joins BJP : बीजेडी के पूर्व सांसद सुजीत कुमार बीजेपी में शामिल, नवीन पटनायक की पार्टी छोड़ने का बताया कारण

Sujit Kumar Joins BJP : केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सुजीत कुमार को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। इससे पहले सुजीत कुमार ने बीजेडी के राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था। राज्यसभा से इस्तीफा दिए जाने के बाद बीजेडी ने कुमार को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासित कर दिया था।

नई दिल्ली। बीजू जनता दल (बीजेडी) के पूर्व सांसद सुजीत कुमार बीजेपी में शामिल हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उनको बीजेपी की सदस्यता दिलाई। इससे पहले सुजीत कुमार ने बीजेडी राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनकड़ ने कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। राज्यसभा से इस्तीफा दिए जाने के बाद बीजेडी ने कुमार को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते आज ही निष्कासित कर दिया था। बीजेपी में शामिल होने के बाद सुजीत कुमार ने कहा कि आज मैं दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी में शामिल हुआ हूं जिससे मुझे बहुत खुशी हो रही है।

सुजीत बोले, पीएम नरेंद्र मोदी के विजन 2047 तक विकसित भारत और 2036 तक विकसित ओडिशा से प्रभावित होकर मैं बीजेपी में शामिल हो रहा हूं। मेरे लिए देश हित सर्वोपरि है। ओडिशा के विकास और मेरे जिले कालाहांडी के विकास के लिए मैं कुछ कर सकूं इसीलिए मैं विदेश से भारत वापस आया। मेरे लिए मिट्टी आगे और पार्टी पीछे रही है। मुझे लगा कि कालाहांडी का जो विकास हो सकता था वो बीजेडी सरकार में नहीं हुआ। पार्टी के कई नेता करप्शन में शामिल हैं। इस मुद्दे को उठाने के बावजूद जब बीजेडी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई तब मजबूरन मुझे पार्टी छोड़नी पड़ी।

कुमार ने कहा कि पीएम मोदी की नीतियों का मैं बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं। हालांकि कुमार ने बीजेडी प्रमुख और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने मुझे राज्यसभा भेजा इसके लिए मैं उनका आभारी हूं। आपको बता दें कि इससे पहले बीजेडी की राज्यसभा सांसद ममता मोहंता ने भी इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था। बीजेपी ने ममता को राज्यसभा उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया जो निर्विरोध चुन ली गई हैं। ममता मोहंता ने भी बीजेडी से इस्तीफा देते हुए पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए थे।