Mamata’s Mp Slammed: कांग्रेस राज में बड़े अफसर रहे और अब ममता के सांसद ने पीएम मोदी की फेक तस्वीर की पोस्ट, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- आप तो…

कांग्रेस की यूपीए सरकार के दौरान केंद्र में संस्कृति सचिव और फिर प्रसार भारती के सीईओ रहे जवाहर सरकार अभी ममता बनर्जी की टीएमसी से राज्यसभा के सांसद हैं। शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीते छोड़े थे। उसी कार्यक्रम के दौरान की एक तस्वीर को फोटोशॉप किया गया और जवाहर सरकार ने इसे अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया।

Avatar Written by: September 18, 2022 9:27 am
modi and jawhar sircar

नई दिल्ली। कांग्रेस की यूपीए सरकार के दौरान केंद्र में संस्कृति सचिव और फिर प्रसार भारती के सीईओ रहे जवाहर सरकार अभी ममता बनर्जी की टीएमसी से राज्यसभा के सांसद हैं। शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीते छोड़े थे। उसी कार्यक्रम के दौरान की एक तस्वीर को फोटोशॉप किया गया और जवाहर सरकार ने इसे अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। इस पर बीजेपी और सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर फटकार लगाई। इसके बाद सांसद ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी। इससे पहले भी जवाहर सरकार ने पीएम मोदी की एक फेक फोटो ट्विटर पर शेयर की थी।

fake photo of pm modi by tmc mp jawhar sircar
पीएम मोदी की ये फेक तस्वीर ममता की पार्टी के सांसद जवाहर सरकार ने पोस्ट की थी

मोदी की जो ताजा फोटो जवाहर सरकार ने शेयर की, उसमें मोदी चीतों की फोटो लेते दिख रहे हैं। उनके हाथ में निकॉन कंपनी का कैमरा है। जबकि, उसके लेंस पर कैनन कंपनी का कवर लगा दिख रहा है। ये तो पता नहीं कि ममता के सांसद जवाहर सरकार को ये फेक फोटो कहां से मिली, लेकिन इसे उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर मोदी की दूरदृष्टि पर निशाना साधा। ट्विटर पर जवाहर सरकार का पोस्ट आया, तो लोगों ने उनकी ही बुद्धिमता और दूरदृष्टि पर सवाल खड़े कर दिए। सोशल मीडिया यूजर्स ने उनको जमकर फटकार लगानी शुरू कर दी। वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने जवाहर सरकार की ओर से ताजा और पहले भी पोस्ट की गई एक फेक फोटो को शेयर किया। उस फोटो में मोदी को मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के सामने मोदी को नमस्कार की मुद्रा में हाथ जोड़े दिखाया गया था। उस फोटो के मामले में भी जवाहर सरकार को लोगों ने खूब खरी-खोटी सुनाई थी और तब भी उनको ट्वीट डिलीट करना पड़ा था।

जवाहर सरकार की ओर से मोदी की फेक फोटो ट्विट करने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए। उन्होंने सरकार के नाम से लेकर कांग्रेस से उनके जुड़ाव के अलावा और मुद्दों पर जमकर अपनी नाराजगी जताई। यूजर्स ने ये तक लिखा कि ऐसे लोग चरित्र हनन के लिए घटिया हथकंडे तक अपना रहे हैं। वहीं, जवाहर सरकार के इस ट्वीट पर पश्चिम बंगाल बीजेपी के नेता सुकांत मजुमदार ने कहा की टीएमसी के राज्यसभा सांसद कैनन के कवर के साथ निकॉन कैमरे की एडिटेड फोटो शेयर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये फर्जी प्रचार कनरे का प्रयास है। सुकांत ने ममता पर भी निशाना साधा और कहा कि वो किसी ऐसे व्यक्ति को बेहतर तरीके से नियुक्त करें, जिसके पास कम से कम सामान्य ज्ञान हो। सुकांत और बाकी यूजर्स ने और क्या लिखा, ये आप नीचे पढ़ सकते हैं…

Latest