newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Farooq Abdullah Resigns : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

Farooq Abdullah Resigns : इससे पहले शनिवार को फारूक अब्दुल्ला को श्रीनगर के नूरबाग इलाके में कुछ स्थानीय लोगों ने घेर लिया। डॉ अब्दुल्ला यहां एक परिवार से मुलाकात कर लौट रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति ने अब्दुल्ला को परेशान करना शुरू कर दिया। उस शख्स ने फारूख अब्दुल्ला की गाड़ी पर हमला भी किया।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की राजनीति से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। नेशनल कॉन्फ्रेस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने पार्टी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद माना जा रहा है कि उनके बेटे उमर अब्दुल्ला नए पार्टी अध्यक्ष बन सकते हैं। फारुक अब्दुल्ला ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के पीछे खराब सेहत का हवाला दिया है। पार्टी की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक अगले महीने की 5 दिसंबर को नेशनल कॉन्फ्रेंस के अगले पार्टी अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता तनवीर सादिक ने फारूक अब्दुल्ला के पद छोड़ने की पुष्टि की है। उनके मुताबिक अब जल्द ही अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। फिलहाल अध्यक्ष चुने जाने तक फारूक पार्टी चीफ बने रहेंगे।

जब श्रीनगर में हुई नारेबाजी

आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को फारूक अब्दुल्ला को श्रीनगर के नूरबाग इलाके में कुछ स्थानीय लोगों ने घेर लिया। डॉ अब्दुल्ला यहां एक परिवार से मुलाकात कर लौट रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति ने अब्दुल्ला को परेशान करना शुरू कर दिया। उस शख्स ने फारूख अब्दुल्ला की गाड़ी पर हमला भी किया।

इस दौरान फारूक अब्दुल्ला की सुरक्षा कर रहे अधिकारियों ने उस व्यक्ति को रोका और चेतावनी देकर छोड़ दिया। स्थानीय पुलिस ने भी हंगामा कर रहे शख्स के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। फारूक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर की राजनीति का एक बड़ा नाम रहे हैं और उनका इस्तीफा ऐसे में पार्टी के सदस्यों के लिए चौंकाने वाला कदम है।