
नई दिल्ली। आज बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह हमला रविवार को तब हुआ जब राठी की गाड़ी बराही गेट से गुजर रही थी और उस पर गोलियों की बौछार कर दी गई. इस घटना में राठी और तीन अन्य घायल हो गए। अफसोस की बात है कि राठी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हमले में उनके साथ यात्रा कर रहे उनके एक साथी की भी जान चली गई।
बताया गया है कि घायलों में तीन राठी के सुरक्षाकर्मी थे। हमलावर, जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, कथित तौर पर एक I-10 वाहन में आए और राठी के वाहन पर गोलियां चला दीं। गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय निवासी घटनास्थल पर पहुंचे। घटना के फुटेज में दिख रहा है कि कार पर चारों तरफ से गोलियां चलाई जा रही हैं, जिससे कार में छेद हो गए हैं।
झज्जर के एसपी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि राठी समेत सभी घायलों को ब्रह्म शक्ति संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक, राठी की गर्दन, पीठ और जांघ पर कई गोलियां लगीं। एक व्यक्ति की पहले ही मौत हो चुकी है, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई की। एएसपी अर्पित जैन ने अपने शुरुआती बयान में कहा, “हमें गोलीबारी की रिपोर्ट मिली है। सीआईडी और एसटीएफ मामले पर काम कर रहे हैं। संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।” राठी पहले दो बार विधायक चुने गए थे और बहादुरगढ़ नगर निगम के अध्यक्ष भी रहे थे।