newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

AIADMK के पूर्व सांसद की गुंडगर्दी, ई-पास मांगने पर पुलिस वाले के साथ की मारपीट

तमिलनाडु में ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान के साथ पूर्व सांसद ने खुलेआम सड़क पर दिखाई गुंडगर्दी। सलेम चेक पोस्ट के करीब पुलिस के एक जवान ने पूर्व सांसद के अर्जुन से कोविड-19 लॉकडाउन के दिशानिर्देशों के तहत उनसे ई-पास की मांग की थी।

चेन्नई। तमिलनाडु में ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान के साथ पूर्व सांसद ने खुलेआम सड़क पर दिखाई गुंडगर्दी। सलेम चेक पोस्ट के करीब पुलिस के एक जवान ने पूर्व सांसद के अर्जुन से कोविड-19 लॉकडाउन के दिशानिर्देशों के तहत उनसे ई-पास की मांग की थी। बस उस पुलिस जवान का इतना ही कसूर था कि उसने पूर्व सांसद से ई-पास मांगा। फिर क्या था पूर्व सांसद को ये बर्दाश्त यही हुआ और उन्होंने जवान को थप्पड़ जड़ दिया।

सूत्रों के मुताबिक अर्जुन की गाड़ी को पुलिस ने सलेम के करीब टोल गेट पर चेकिंग के लिए रोका। इसके बाद सांसद पुलिस से बहस करने लगे और धक्का दे दिया जिसके जवाब में एक पुलिस वाले ने सांसद को धक्का दिया। इसके बाद गुस्से में सांसद ने पुलिस को थप्पड़ मार दिया। वहां मौजूद दूसरे पुलिस वाले और स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की और दोनों को अलग किया। बता दें कि राज्य में लॉकडाउन के कारण एक शहर से दूसरे शहर जाने में ई पास अनिवार्य कर दिया गया है।

बात अगर राज्य में कोरोना के मामलों की करें तो राज्य में घातक महामारी का कहर अभी जारी है। बीते 24 घंटों के दौरान यहां कुल 3,940 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य भर में कोविड-19 के कुल आंकड़े 82 हजार के पार पहुंच गया। राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटों में यहां 54 लोगों की मौत कोविड-19 के कारण हुई है।

राज्य मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने बताया कि सरकार की ओर से महामारी को रोकने का हरसंभव प्रयास जारी है। 30 जून तक राज्य के चार जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन है। ये चार जिले हैं- चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलपत्तु।