newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

उत्तर प्रदेश का आज स्थापना दिवस, सीएम योगी ने ट्वीट कर दी बधाई

foundation day of Uttar Pradesh: सीएम योगी(CM Yogi) ने अपने ट्वीट में लिखा कि, “मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम और लीलाधर श्रीकृष्ण की पावन जन्मभूमि का प्रदेश, भारत का हृदय प्रदेश, भारतीय संस्कृति का उद्गम स्थल, उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर सभी निवासियों को हार्दिक बधाई।

लखनऊ। रविवार को यूपी दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं व बधाई दी हैं। बता दें कि इस मौके पर राज्य के जिलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं सीएम योगी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, “मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम और लीलाधर श्रीकृष्ण की पावन जन्मभूमि का प्रदेश, भारत का हृदय प्रदेश, भारतीय संस्कृति का उद्गम स्थल, उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर सभी निवासियों को हार्दिक बधाई। आइए, हम सभी ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ की संकल्पना को साकार करने हेतु संकल्पित हों।” बता दें कि उत्तर प्रदेश की स्थापना 24 जनवरी 1950 में हुआ था। वहीं यूपी के अलीगढ़ में उत्तर प्रदेश राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर नुमाइश मैदान स्थित कृष्णांजिल में मुख्य कार्यक्रम होगा।

Yogi Tweet

वहीं अपने एक और ट्वीट में सीएम योगी ने ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ की भी शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा है कि, बेटियां हमारा गर्व, हमारा स्वाभिमान हैं। उत्तर प्रदेश की प्रगति में बेटियों का अप्रतिम योगदान है। प्रत्येक बालिका के सर्वांगीण विकास हेतु हम संकल्पित हैं। सभी प्रदेशवासियों को ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ की हार्दिक बधाई।

वहीं देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तरफ से मंगल कामना करते हुए एक ट्वीट में कहा गया कि, “उत्तर प्रदेश दिवस पर राज्य के प्रतिभाशाली व कर्मठ निवासियों को बधाई। अनेक क्षेत्रों में उपलब्धियाँ हासिल करके, देश की सबसे बड़ी आबादी वाले इस राज्य ने राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया को शक्ति दी है। उत्तर प्रदेश वासियों की उत्तरोत्तर प्रगति व ख़ुशहाली के लिए मैं मंगल कामना करता हूँ।”