newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sidhu Moosewala Murder Case: एनकाउंटर में मारे गए मूसेवाला हत्याकांड में शामिल 4 शार्प शूटर्स, मुठभेड़ खत्म

Sidhu Moosewala Murder Case: पुलिस और शूटर जगरूप रूपा और मनप्रीत उर्फ़ मनु खुसा के बीच बीते कई घंटों तक मुठभेड़ चली। मुठभेड़ में शार्प शूटर जगरूप रूपा और मनप्रीत उर्फ़ मनु खुसा मारे गए हैं। पुलिस ने मौेके से AK-47  हथियार भी बरामद किये हैं।

नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल शार्प शूटर्स के साथ पुलिस की मुठभेड़ खत्म हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने शार्प शूटर्स की घेराबंदी की और उनका सफाया कर दिया। पुलिस और शूटर जगरूप रूपा और मनप्रीत उर्फ़ मनु खुसा के बीच बीते कई घंटों तक मुठभेड़ चली। मुठभेड़ में शार्प शूटर जगरूप रूपा और मनप्रीत उर्फ़ मनु खुसा मारे गए हैं। पुलिस ने मौेके से AK-47  हथियार भी बरामद किये हैं। बता दें कि पंजाबी सिंगर मुसेवाला को मारने के पीछे उन्हीं दोनों का हाथ था। आरोपी मनप्रीत ने AK-47 से मूसेवाला पर गोली चलाई थी। इस मुठभेड़ में तीन पुलिसवालों और स्थानीय लोगों  के जख्मी होने की खबर हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।स्थानीय विधायक जसविंदर रामदास का दावा है कि पुलिस ने मुठभेड़ में अब तक चार शार्प शूटर्स को मार गिराया है। मुठभेड़ खत्म हो चुकी है।

पुलिस और गैंगस्टरों के बीच चल रही मुठभेड़ में एक गैंगस्टर मारा गया है- पुलिस सूत्र


ऑपरेशन अभी भी जारी है। आरोपी व्यक्तियों के बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है-एसएचओ सुखबीर सिंह

पंजाब पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच मुठभेड़ जारी

 

29 मई को हुई थी मूसेवाला की हत्या

ये एनकाउंट अटारी बॉर्डर के पास चल रहा था। गैंगस्टर पुरानी हवेली में छिपे थे।  बता दें कि दो दिन पहले ही जगरूप रूपा और मनप्रीत उर्फ़ मनु खुसा को समालसर शहर में चोरी की बाइक पर देखा गया था। सामने आई सीसीटीवी फुटेज में दोनों बदमाशों को चोरी की बाइक पर देखा गया था। गौरतलब है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला की हत्या 29 मई को हुई थी।जहां गैंगस्टर्स ने बीच सड़क पर सिंगर को गोलियों से भून डाला था। मौके पर ही सिंगर की मौत हो गई थी।