Rajasthan: गैंगस्टर राजू ठेहट की सरेआम गोली मारकर हत्या, बिश्नोई गैंग ने ली हत्याकांड की जिम्मेदारी

Rajasthan: राजू ठेहट के हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोदारा ने ली है। राजू की हत्या के बारे में रोहित गोदरा ने फेसबुक पर पोस्ट भी लिखा है। जिसमें उन्होंने राजू को तीन गोली लगने की बात स्वीकारी है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, राजू ठेहट की आनंदपाल गैंग और बिश्नोई गैंग से रंजिश चल रही थी। जिसे देखते हुए राजू की हत्या कर दी गई।

सचिन कुमार Written by: December 3, 2022 3:53 pm

नई दिल्ली। राजथान आज एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। पुलिस से लेकर राजनीतिक हलकों में इस तड़तड़ाहट की गूंज सुनाई दे रही है। दरअसल, राजस्थान के सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें तीन-चार बदमाश गैंगस्टर राजू ठेहट को गोली मारते हुए नजर आ रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है। राजस्थान डीजीपी ने भी मामले को संज्ञान में लेने के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीजीपी ने पूरे राज्य में नाकेबंदी कर दी है, ताकि कोई भी राज्य की सीमा से बाहर ना जा सकें। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि कुछ आरोपी हरियाणा के झुंझूण में जा सकते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए राजस्थान पुलिस हरियाणा पुलिस से संपर्क साधने में जुट चुकी है।

Rajasthan Gangwar Raju Theth Murder | राजस्थान गैंगस्टर राजू थेठ की हत्या,  लॉरेंस गैंग के हिस्ट्रीशीटर ने जिम्मेदारी ली | Rajasthan Gangwar Raju Theth  Murder Lawrence

बता दें कि राजू ठेहट के हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोदारा ने ली है। राजू की हत्या के बारे में रोहित गोदरा ने फेसबुक पर पोस्ट भी लिखा है। जिसमें उन्होंने राजू को तीन गोली लगने की बात स्वीकारी है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, राजू ठेहट की आनंदपाल गैंग और बिश्नोई गैंग से रंजिश चल रही थी। जिसे देखते हुए राजू की हत्या कर दी गई। रोहित गोदरा ने बाकायदा फेसबुक पर लिखा है कि आनंदपाल और बलबीर की हत्या का बदला ले लिया गया है। खबर थी कि राजू अब अपराध की दुनिया से अलहदा होकर राजनीति में शामिल होने वाला है। इसके लिए उसने पूरा प्लान भी बना लिया था, लेकिन इससे पहले ही उसे मौत के घाट उतार दिया गया।

वहीं, गैंगवार में राजू की हत्या होने के बाद वीर तेजा सेना आक्रोशित है। वीर तेजा सेना सीकर में बंद का आह्वान कर रही है। दुकानदारों से बंद का आह्वान किया जा रहा है। जबरन दुकानें बंद करवाई जा रही हैं। पुलिस से मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। बाजार में घूम-घूम कर राजू के समर्थक सड़कों पर उतकर बंद आह्वान कर रहे हैं। बहरहाल, पूरे मामले को लेकर सनसनी है। पुलिस कार्रवाई का सिलसिला शुरू कर चुकी है। अब ऐसी स्थिति में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।