newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gautam Adani Overjoyed With Son Jeet Adani’s Resolution of ‘Mangal Seva’ : बेटे जीत अडाणी और होने वाली बहू दिवा के ‘मंगल सेवा’ संकल्प से गौतम अडाणी हुए गदगद

Gautam Adani Overjoyed With Son Jeet Adani’s Resolution of ‘Mangal Seva’ : जीत और दिवा ने हर साल 500 दिव्यांग युवतियों के विवाह में प्रत्येक को 10 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग कर ‘मंगल सेवा’ का संकल्प लिया है। जीत अडाणी ने आज अपने घर में 21 दिव्यांग नवविवाहित जोड़ों से मुलाकात की, उनके साथ समय बिताया और उन सभी को आर्थिक रूप से सहयोग दिया।

नई दिल्ली। अडाणी समूह के मुखिया गौतम अडाणी के छोटे बेटे जीत अडाणी दो दिन बाद 7 फरवरी को दिवा जैमिन शाह के साथ सात फेरे लेने वाले हैं। अपनी शादी से पहले जीत अडानी ने अपनी होने वाली पत्नी के साथ ‘मंगल सेवा’ का प्रण लिया है। इसके तहत उन्होंने आज 21 दिव्यांग नवविवाहित जोड़ों से अपने घर पर मुलाकात की, उनके साथ समय बिताया और उन सभी को आर्थिक रूप से सहयोग दिया। वहीं बेटे जीत अडाणी और होने वाली बहू दिवा के ‘मंगल सेवा’ संकल्प से गौतम अडाणी गदगद हैं और उन्होंने इसको लेकर दिल छू लेना वाला इमोशनल ट्वीट भी किया है।

गौतम अडाणी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर दिव्यांग नवविवाहित जोड़ों से मिलते हुए जीत अडाणी की फोटो और वीडियो शेयर करते हुए लिखा, यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि मेरा बेटा जीत और बहू दिवा अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत एक पुण्य संकल्प से कर रहे हैं। जीत और दिवा ने प्रति वर्ष 500 दिव्यांग बहनों के विवाह में प्रत्येक बहन के लिए 10 लाख का आर्थिक सहयोग कर ‘मंगल सेवा’ का संकल्प लिया है। एक पिता के रूप में यह ‘मंगल सेवा’ मेरे लिए परम संतोष और सौभाग्य का विषय है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस पावन प्रयास से अनेकों दिव्यांग बेटियों व उनके परिवारों का जीवन सुख, शांति और सम्मान से आगे बढ़ेगा। मेरी प्रभु से यही प्रार्थना है कि वह जीत और दिवा को सेवा के इस पथ पर निरंतर आगे बढ़ने का आशीर्वाद और सामर्थ्य दें।

पत्नी, दोनों बेटाें, बड़ी बहू और पोती के साथ गौतम अडाणी

आपको बता दें कि गौतम अडाणी के छोटे बेटे जीत अदाणी फिलहाल अडाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग के डायरेक्टर हैं। सूरत के हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दिवा जैमिन शाह के साथ साल 2023 में जीत की सगाई हुई थी। अब 7 फरवरी को जीत और दिवा विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं। गौतम अडाणी ने प्रयागराज महाकुंभ में बेटे की शादी की तारीख की सार्वजनिक रूप से घोषणा की थी।