newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

संसद में दिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान से बौखलाया ड्रैगन, अब चीनी मीडिया ने कही ये बात

चीन(China) के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स(Global Times) ने कहा है कि, भारत(India) के रक्षा मंत्री का बयान उकसाने वाला है और इससे सीमा पर सर्दियों में तनाव बहुत बढ़ सकता है।

नई दिल्ली। मंगलवार को लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा दिए गए बयान के बाद से चीन पूरी तरह से बौखलाया हुआ है। इसी बौखलाहट में चीनी मीडिया की बयानबाजी सामने आ रही है। बता दें कि राजनाथ सिंह ने चीन के साथ सीमा पर बने तनाव को लेकर साफ कर दिया है कि भारत किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है। संसद में उन्होंने कहा कि, भारतीय सेना हर मुश्किल के लिए तैयार है।

Rajnath Singh

इसको लेकर चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि, भारत के रक्षा मंत्री का बयान उकसाने वाला है और इससे सीमा पर सर्दियों में तनाव बहुत बढ़ सकता है। इसको लेकर चीनी सरकार के अखबार ने एक्सपर्ट्स के हवाले से कहा है कि लद्दाख सीमा पर मसला जल्द सुलझना मुश्किल है। अखबार में कहा गया है कि इस तरह का बयान देकर भारत के रक्षा मंत्री अपने लोगों को ये भरोसा दिलाना चाहते हैं कि उनकी सेना और सरकार तैयार है लेकिन असलियत ये है कि, आज की तनाव भरी स्थिति का जिम्मेदार भारत ही है।

भारत के खिलाफ लिखते हुए अखबार में कहा गया है कि, सीमा की स्थिति को लेकर अब भारत को समझ में आया है कि सर्दियों में उसके लिए मुश्किल होने वाली है और वो चीन के खिलाफ युद्ध नहीं कर सकते हैं। बता दें कि इसके लिए चीन ने भारत की गिरती जीडीपी, बेरोजगारी की समस्या का हवाला दिया है।

Global Times jinping

चीन अपनी तरफ से धमकी देते हुए कहा कि, सीमा पर भारत जिस तरह से पाकिस्तान से छोटी-छोटी लड़ाईयां लड़ता है, वैसा ही कुछ अब LAC पर देखने को मिल सकता है। ऐसे में चीनी सेना को तैयार रहना चाहिए। साथ ही चीन ने आरोप लगाया गया कि भारत के रक्षा मंत्री ने सीमा के हालात का सारा आरोप चीन पर लगा दिया और समझौता तोड़ने की बात कही।

India china LAC border

ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि भारत को लगता है कि अगर उसके सैनिक लंबे वक्त तक चीनी सीमा पर टिके रहेंगे तो ये युद्ध शांति की ओर बढ़ सकता है। यही कारण है कि भारत इस तरह की बातें कर रहा है। बता दें कि ग्लोबल टाइम्स की ओऱ से बार-बार उकसाने की कोशिश की जा रही है और वो माहौल को बदलने में लगा है।