नए साल में सस्ता हुआ केबल और डीटीएच, ट्राई के ऑफर से उपभोक्ताओं की बल्ले-बल्ले

अब उपभोक्ता को नेटवर्क कैरिज फीस के तौर पर मात्र 130 रुपये चुकाने होंगे। इसमें उपभोक्ता को 200 फ्री चैनल मिलेंगे। ट्राई का नया टैरिफ ऑर्डर इस प्रकार है।

Avatar Written by: January 1, 2020 8:21 pm

नई दिल्ली। टीवी देखने के शौकीनों के लिए नया साल अच्छी खबर लेकर आया है। नए साल में आपके केबल टीवी और डीटीएच का बिल कम हो जाएगा। टेलीकॉम रेग्यूलेटर ट्राई ने नया टैरिफ ऑर्डर जारी किया है। इस नए टैरिफ ऑर्डर से टीवी के उपभोक्ताओं के लिए केबल और डीटीएच के दामों में खासी कमी हो गई है।

Jio-DTH-Channel-Package

अब उपभोक्ता को नेटवर्क कैरिज फीस के तौर पर मात्र 130 रुपये चुकाने होंगे। इसमें उपभोक्ता को 200 फ्री चैनल मिलेंगे। ट्राई का नया टैरिफ ऑर्डर इस प्रकार है। अब नेटवर्क कैपिसिटी फीस 130 रुपये होगी। इस 130 रुपये में 200 फ्री टू एयर चैनल मिलेंगे। जबकि 160 रुपये में 500 फ्री टू एयर चैनल मिलेंगे। दूसरे टीवी कनेक्शन के लिए फीस कम होगी।

TRAI

इसके लिए 52 रुपये की फीस चुकानी होगी। ब्रॉडकास्टर 19 रुपये वाले चैनल बुके में नही दे सकेंगे। 12 रुपये से कम कीमत के चैनल ही बुके में दिए जा सकेंगे उपभोक्ता के लिए करीब 33 परसेंट का डिस्कांउट होगा ब्रॉडकास्टर 15 जनवरी तक अपने चैनल की दरों में बदलाव करेंगे। 30 जनवरी तक फिर से सभी चैनल की रेट लिस्ट पब्लिश की जाएगा जबकि नई दरें 1 मार्च 2020 से लागू होंगी।