Ram Temple: राम भक्तों के लिए खुशखबरी, 21 माह बाद पूरा हो जाएगा राम मंदिर निर्माण

Ram Temple: राम मंदिर निर्माण की वस्तुस्थिति का अवलोकन होने के उपरांत आप यह माना जा रहा है कि आगामी 21 माह बाद यानी की दिसंबर 2023 तक मंदिर का निर्माण कार्य संपन्न हो जाएगा। राम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक, मंदिर की नींव तैयार हो चुकी है।

सचिन कुमार Written by: April 3, 2022 9:53 pm
ram temple

नई दिल्ली। आखिरकार वो लम्हा, वो घड़ी, वो पल, आ ही गई, जिसका हम सभी को इंतजार था, अपने मुहाने पर आ ही चुकी है, बस कुछ ही दिनों का इंतजार है, यकीन मानिए, फिर आप उस लम्हें को वास्तविकता के लबादे में लिपटते हुए देखेंगे। क्या हुआ? इतना क्यों कंफ्यूज हो गए। थोड़ा धैर्य रखिएगा। वो कहावत तो सुनी ही होगी ना आपने कि सब्र का फल मीठा होता है, तो हम आपको अपनी इस रिपोर्ट के मार्फत ही सही लेकिन उस मीठे फल के जायका दिलाने जा रहे हैं, जिसका आप काफी दिनों से बाट जोह रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर माजरा क्या है कि आप इतना घूमाए जा रहे हैं। जरा कुछ खुलकर बताएंगे। तो चलिए अब हम आपको सब कुछ खुलकर बताते हैं।

Ram temple model tableau

तो माजरा यह है कि राम मंदिर निर्माण की वस्तुस्थिति का अवलोकन होने के उपरांत आप यह माना जा रहा है कि आगामी 21 माह बाद यानी की दिसंबर 2023 तक मंदिर का निर्माण कार्य संपन्न हो जाएगा। राम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक, मंदिर की नींव तैयार हो चुकी है। दो माह उपरांत अधिष्ठान भी संपन्न कर लिया जाएगा। मंदिर के पत्थरों को जोड़ने का काम दिसंबर माह तक तैयार कर लिया जाएगा। राम मंदिर की निर्माण की रूपरेखा के मुताबिक, मंदिर तैयार होने पर अनुष्ठान के साथ रामलला को अस्थायी मंदिर से गर्भगृह में विराजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पूजा-अर्चना के मुख्य यजमान होंगे। आर्किटेक्ट सीबी सोमपुरा और मंदिर निर्माण से जुड़ी एजेंसियों ने गर्भगृह की प्रोजेक्टेड तस्वीर जारी की है।

Ayodhya Ram Temple

वहीं, मंदिर की रूपरेखा के मुताबिक, मंदिर के ठीक सामने विशाल मंडप के रूप में श्रीराम के बालरूप के दर्शन के रूप में दर्शन उनके भाइयों लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न के साथ होंगे। उधर, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक सदस्य ने मंदिर की रूपरेखा से अवगत कराते हुए कहा कि, मंदिर की 50 गहरी नींव के ऊपर 21 फीट ऊंचे चबूतरे (प्लिंथ) के पहली लेयर का काम पूरा हो गया है। चपंत राय के मुताबिक, अतीशीघ्र ही मंदिर निर्माण का कार्य संपन्न कर लिया जाएगा। राहुल

Latest