newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gorakhnath Temple: सामने आया आरोपी मुर्तजा अब्बासी का कबूलनामा का वीडियो, इस वजह से था गुस्से में…

Gorakhnath Temple: इससे पहले मुर्तजा अब्बासी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि, वो आईआईटी बॉम्बे में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही कट्टर होता जा रहा था। मुर्तजा से पूछताछ चल रही है। सूत्रों ने बताया कि एटीएस की पूछताछ में पता चला है कि पढ़ाई के दौरान मुर्तजा जब भी किसी आंतकी के मारे जाने की खबर पढ़ता, तो वो दुखी हो जाता।

नई दिल्ली। हाल ही में उत्तर प्रदेश के गोरखनाथ मठ के बाहर पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के बारे में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। मुर्तजा अब्बासी ने हर दिन चौंकाने वाला खुलासा कर रहा है। अब्बासी ने पूछताछ के दौरान कई बात कबूली है। इसी बीच गोरखनाथ मंदिर के बाहर हमला करने वाले मुर्तजा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पूछताछ के दौरान देश में मुसलमानों पर जुल्म होने की बात कह रहा है। इसके अलावा CAA-NRC से लेकर कर्नाटक के हिजाब विवाद तक का जिक्र करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में मुर्तजा इन सभी मुद्दों को लेकर गुस्सा  निकल रहा है।

मुर्तजा कहता है,”दोनों सामान लेकर हम टेंपो में चढ़े। 400-500 रुपए का सामान था। उसने कहा कि हम तुम्हें गोरखपुर पहुंचा देंगे। तो हमने कहा कि गोरखपुर में ही रुकवा दो। उसी में कुछ कर देंगे, हम भी चले जाएंगे काम तमाम हो जाएगा। हमारा भी थोड़ा हमारा भी नाम हो जाएगा। आगे कहता है कि CAA-NRC को लेकर गुस्से में था। मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है। कर्नाटक में हिजाब विवाद गलत हो रहा हाै। ये सभी सोचकर घटना को अंजाम दिया। उसने पूछताछ में भी बताया कि वो नेपाल भी गया था। पूछताछ में उसने बताया कि हथियार उसने नेपाल से खरीदे थे। ”

इससे पहले मुर्तजा अब्बासी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि, वो आईआईटी बॉम्बे में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही कट्टर होता जा रहा था। मुर्तजा से पूछताछ चल रही है। सूत्रों ने बताया कि एटीएस की पूछताछ में पता चला है कि पढ़ाई के दौरान मुर्तजा जब भी किसी आंतकी के मारे जाने की खबर पढ़ता, तो वो दुखी हो जाता। वहीं, उसके घरवालों ने यूपी के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड UPATS को बताया है कि मुर्तजा कनाडा जाने की तैयारी कर रहा था। उनका कहना है कि शायद इसी वजह से उसने खाड़ी देश में किसी एजेंट को रकम भेजी होगी।