newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: कोरोना के एक्टिव केस घटने के बाद भी तैयार सरकार, टेस्टिंग 10 करोड़ के पार

Coronavirus: ICMR ने कहा कि भारत(India) ने 17 दिनों में प्रति दिन 10 लाख से अधिक नमूनों के औसत परीक्षण के साथ COVID-19 का पता लगाने के लिए परीक्षण करने में 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

नई दिल्ली। कोरोना का असर अब भारत में कम होता दिख रहा है, ऐसे में सरकार की तरफ से भी कहा गया है कि देश में कोरोना का पीक जा चुका है। हालांकि कोरोना का असर भले ही कम लग रहा हो लेकर पीएम मोदी खुद कह चके हैं कि इसे अभी हल्के में नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा है कि, जब तक दवाई नहीं, तबतक ढिलाई नहीं। बता दें कि कोरोना महामारी के कम होते मामलों के बाद भी इसे आंशिक सफलता ही माना जा रहा है। यही कारण है कि अभी भी सरकार और एजेंसियां कोरोना संकट को हल्के में नहीं ले रही हैं। कोरोना के मामले घटने के बावजूद देश में कोरोना टेस्टिंग लगातार बढ़ रही है। 22 अक्टूबर तक देश में दस करोड़ से ज्यादा कोरोना वायरस टेस्टिंग हो चुकी हैं। ताजा आंकड़ों को लेकर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी है कि, 22 को देश में 14,42,722 कोरोना टेस्ट किए गए हैं।

Corona Virus

इसके साथ ही कोरोना टेस्ट सैंपल्स की संख्या 10,01,13,085 पहुंच गई है। यह लगातार दूसरा दिन है जब देश में 14 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए गए हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कहा कि भारत ने 17 दिनों में प्रति दिन 10 लाख से अधिक नमूनों के औसत परीक्षण के साथ COVID-19 का पता लगाने के लिए परीक्षण करने में 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अब तक, प्रति मिलियन जनसंख्या पर 74,000 परीक्षण किए गए हैं।

Corona

बता दें कि ICMR के अनुसार केवल 45 दिनों में अंतिम 5 करोड़ नमूने का परीक्षण किया है। भारत ने 5 करोड़ COVID-19 नमूनों का परीक्षण 8 सितंबर को किया था, और 22 अक्टूबर को 50 दिनों से भी कम समय में, यह 10 करोड़ तक पहुंच गया है। यह देश भर में तेजी से परीक्षण बुनियादी ढांचे और क्षमता में वृद्धि करके सक्षम किया गया है। ICMR ने COVID-19 परीक्षण क्षमता बढ़ाने को लेकर एक बयान में कहा कि ICMR प्रौद्योगिकी का लाभ उठाकर और सस्ती टेस्ट किट में इनोवेशन की सुविधा प्रदान करके परीक्षण क्षमता का विस्तार और विविधीकरण करके देश भर में COVID-19 परीक्षण क्षमता बढ़ा रहा है।