मध्य प्रदेश सरकार ने जारी किया आदेश, 31 अगस्त तक बंद रहेंगे सरकारी और प्राइवेट स्कूल

कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर मध्य प्रदेश सरकार ने 31 अगस्त तक सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। सरकार के निर्देशानुसार इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।

Avatar Written by: July 30, 2020 7:12 pm

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर मध्य प्रदेश सरकार ने 31 अगस्त तक सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। सरकार के निर्देशानुसार इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।

mp school1

सरकार ने अपने आदेश में कहा है, ‘कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए 29 जून को आदेश दिए गए थे कि सभी शासकीय व अशासकीय स्कूल 30 जुलाई तक बंद रखे जाएंगे। राज्य शासन द्वारा अब निर्णय लिया गया है कि लोक स्वास्थ्य व लोकहित में प्रदेश के सभी शासकीय व अशासकीय विद्यालय 31 अगस्त तक बंद रहेंगे।’

प्राइवेट स्कूलों को सिर्फ ट्यूशन फीस लेने का आदेश

इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह ने प्राइवेट स्कूलों से कहा है कि वह कोरोना संकेट के चलते छात्रों से ट्यूशन फीस के अलावा और कोई फीस न वसूलें। उन्होंने शिक्षा विभाग को यह सुनिश्चित करने के आदेश दिए कि अगर कोई अभिभावक अपने बच्चे की फीस नहीं भर पा रहे हैं तो उनके बच्चे का नाम स्कूल से न काटा जाए।

Shivraj Singh

मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के एक दिन में अब तक के सबसे अधिक 917 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या बढ़कर 30,134 हो गयी। महामारी से मध्य प्रदेश में अब तक 844 लोगों की मौत हो गई है।

Latest