newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: सरकारी बस कंडक्टर ने की आत्महत्या, परिवार ने उद्धव ठाकरे सरकार को ठहराया जिम्मेदार

महाराष्ट्र (Maharashtra) से दर्दनाक खबर सामने आई है। सोमवार को एक बस कंडक्टर (Bus Conductor) ने कथित रूप से आत्महत्या (Suicide) कर ली। आत्महत्या की वजह समय से वेतन नहीं मिल पाना है।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) से दर्दनाक खबर सामने आई है। सोमवार को एक बस कंडक्टर (Bus Conductor) ने कथित रूप से आत्महत्या (Suicide) कर ली। आत्महत्या की वजह समय से वेतन नहीं मिल पाना है। मृतक के भाई ने ये जानकारी दी है। मृतक के भाई ने इसके लिए राज्य की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

suicide

 

मृतक के भाई का कहना बहै कि बस कंडक्टर को बीते तीन महीने से वेतन नहीं मिल रहा था। इस वजह से वह तनाव में था। मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि इसी वजह से उसके भाई ने आत्महत्या जैसा आत्मघाती कदम उठाया।

बता दें कि पीड़ित के परिवार ने राज्य सरकार ने गंभीर आरोप लगाया है। परिवार ने दावा किया है कि पिछले तीन महीनों में उन्हें अपना वेतन ‘ठीक से’ नहीं मिल रहा था, जिससे उन्हें सोमवार को आत्‍मघाती कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

उनके परिवार ने उनकी मौत के लिए उद्धव ठाकरे सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। पीड़ित के पिता अनिल चौधरी ने एएनआई के हवाले से कहा, “मेरा बेटा एमएसआरटीसी के लिए काम करता था और जलगांव डिपो में तैनात था। वह कर्ज से जूझ रहा था और अनियमित और कम वेतन पाता था और उसने आत्महत्या कर ली।”