आप नौकरी को नहीं, नौकरी आपको ढूंढेंगी, हरियाणा सरकार का नायाब प्रयोग

हरियाणा रोजगार के मामले में बेहद तेजी से कदम आगे बढ़ा रहा है। लॉक डाउन के दौरान जिन युवाओं को काम की चुनौती हो गई थी, उनके लिए खास तौर पर प्रबंध किए जा रहे हैं।

Avatar Written by: July 30, 2020 11:00 pm

नई दिल्ली। हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने एक नया प्रयोग किया है। इस प्रयोग के तहत अब युवाओं को रोजगार के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उन्हें अब कंपनियों के ठिकानों पर जाकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब कंपनियां उनसे स्वयं संपर्क करेंगी। हरियाणा सरकार ने इसके लिए एक वेब पोर्टल तैयार किया है।

manohar

रोजगार विभाग हरियाणा ने कंपनियों के लिए एक वेब पोर्टल rozgar.hrex.gov.in तैयार किया है जिससे कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं अन्य के डेटाबेस को भी जोड़ा गया है। सभी युवाओं के लिए जरूरी है कि वह रोजगार कार्यालय में जाएं और अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। इसके बाद कंपनियां खुद उन तक पहुंचेगी।

jobs

हरियाणा रोजगार के मामले में बेहद तेजी से कदम आगे बढ़ा रहा है। लॉक डाउन के दौरान जिन युवाओं को काम की चुनौती हो गई थी, उनके लिए खास तौर पर प्रबंध किए जा रहे हैं।

manohar lal khattar

इस पोर्टल का इस्तेमाल उद्योग और श्रम विभाग में रजिस्टर्ड उद्योग कर सकते हैं। श्रम विभाग के पास रजिस्टर्ड ई मेल आईडी ही उस उद्योग की यूजर आईडी होगी, जबकि पासवर्ड को उद्योग अपनी सुविधा के अनुसार बदल सकते हैं।