newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: यूपी में ओवैसी को लगा जोर का झटका, चुनाव में जिस नेता की बची थी जमानत वो भी छोड़ गया साथ

Uttar Pradesh: इतना ही नहीं पार्टी का प्रदर्शन इतना खराब था कि केवल एकमात्र उम्मीदवार शाह आलम (गुड्डू जमाली) ही एआईएमआईएम का लाच बचा पाए। दरअसल पार्टी के 100 से ज्यादा उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे लेकिन जमाली ही अपनी जमानत बचा पाए थे। आजमगढ़ की मुबारकपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे पायदान पर बसपा और तीसरे नंबर पर भाजपा रही थी।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से असदुद्दीन ओवैसी के लिए बुरी खबर आई है। ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को जोरदार झटका लगा है।  दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी के एक मात्र उम्मीदवार शाह आलम (गुड्डू जमाली) जिनकी जमानत बची थी, उन्होंने ओवैसी की पार्टी से नाता तोड़ लिया है। अब गुड्डू जमाली ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) का दामन थाम लिया है। बता दें कि ओवैसी ने आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से शाह आलम को चुनाव मैदान में उतारा था। खास बात ये है कि गुड्डू जमाली ही एकमात्र उम्मीदवार थे जो ओवैसी की पार्टी की तरफ से जमानत जब्त होने से बचा सके। लेकिन अब उन्होंने भी एआईएमआईएम से नाता तोड़ लिया है। जिसे अब ओवैसी के लिए झटके के तौर पर देख जा रहा है। अब खबर है कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें लोकसभा सीट से उपचुनाव के लिए उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है।

guddu jamali

बता दें कि चुनाव के दौरान ओवैसी काफी चर्चा में रहे थे। लेकिन यूपी चुनाव में उनकी पार्टी कोई खास कमाल नहीं कर पाई।  वहीं यूपी चुनाव में ओवैसी की पार्टी के प्रदर्शन की बात करें तो, एआईएमआईएम ने 403 विधानसभा सीटों में से 100 से ज्यादा कैंडिडेट चुनावी मैदान में उतरे थे। लेकिन का पार्टी का प्रदर्शन बेहद की शर्मनाक रहा।

इतना ही नहीं पार्टी का प्रदर्शन इतना खराब था कि केवल एकमात्र उम्मीदवार शाह आलम (गुड्डू जमाली) ही एआईएमआईएम का लाच बचा पाए। दरअसल पार्टी के 100 से ज्यादा उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे लेकिन जमाली ही अपनी जमानत बचा पाए थे। आजमगढ़ की मुबारकपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे पायदान पर बसपा और तीसरे नंबर पर भाजपा रही थी। वहीं शाह आलम (गुड्डू जमाली) चौथे स्थान पर रहे थे।

owaisi

बता दें कि यूपी में 7 चरणों विधानसभा चुनाव हुए थे। पहले चरण के लिए 10 फरवरी को वोटिंग हुई थी, जबकि 10 मार्च को चुनावी नतीजे घोषित किए गए थे।उधर चुनाव में एक बार फिर भाजपा ने जीत का परचम लहराया और दोबारा सत्ता पर काबिज हो गई। भाजपा ने 403 में 273 सीटें जीत हासिल की। जबकि सपा को 125 सीटें मिली। इसके अलावा कांग्रेस को 02 और बसपा को एक सीट पर जीत मिली।