newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गुजरात : सीएम रूपानी ने 26 करोड़ की पर्यटन परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

एक तरफ देश कोरोनावायरस जैसी घातक महामारी के संकट से गुजर रहा है वहीं इस बीच गुजरात सरकार लगातार विकास के लिए कदम उठाये जा रही है। इसी कड़ी में सीएम रूपानी ने 26 करोड़ की विभिन्न पर्यटन और तीर्थयात्रा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

गांधीनगर। एक तरफ देश कोरोनावायरस जैसी घातक महामारी के संकट से गुजर रहा है वहीं इस बीच गुजरात सरकार लगातार विकास के लिए कदम उठाये जा रही है। इसी कड़ी में सीएम रूपानी ने 26 करोड़ की विभिन्न पर्यटन और तीर्थयात्रा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इससे पहले उन्होंने सरकारी स्कूलों में वर्षा जल संचयन परियोजना लॉन्च की और विकास की ओर कदम बढ़ाया।

दरअसल, गुजरात सीएम विजय रुपानी ने गांधीनगर में वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिये 26 करोड़ की विभिन्न पर्यटन और तीर्थयात्रा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर उब्लब्ध थे। इस परियोजना में प्रसाद योजना के तहत सोमनाथ में 45 करोड़ रुपये के पर्यटकों के लिए सुविधाओं का समर्पण शामिल है। इसके अलावा और जूनागढ़ में उपरकोट किले के काम का शिलान्यास, रायली मुसियम फैस -2 काम, घोराडो-सफेद मिठाई में विभिन्न कार्य, श्रीमद राजचंद्र भवन और वीर मेघमाया स्मरक भवन शामिल है।

इस मौके पर सीएम रूपानी ने गुजरात के विभिन्न पर्यटन केंद्रों का एक पूरा पर्यटन सर्किट स्थापित करके गुजरात को विश्व पर्यटन स्थल बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ज्योतिर्लिंग-सोमनाथ, ससंगीर, सिंहदर्शन, गिरनार पर्वत, उपरकोट और सोमनाथ समुद्र तट को जोड़ने वाले एक पर्यटन सर्किट स्थापित करने पर विचार कर रही है। आगे उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लॉन्च होने वाले गिरनार पर्वत पर रोपवे पूरे पर्यटन क्षेत्र के लिए एक नया आकर्षण होगा।

उन्होंने ये भी कहा कि गुजरात सरकार, भारत सरकार और सोमनाथ ट्रस्ट, सोमनाथ में विशाल पार्किंग स्थल, सामुदायिक रसोईघर, पर्यटन सूचना केंद्र, सोमनाथ संग्रहालय सहित विश्व स्तर की सुविधाएं स्थापित करके इस तीर्थयात्रा के पर्यटन विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं।